गुमला : पीएलएफआइ का एरिया कमांडर अरेस्ट, लोडेड पिस्टल-गोली व बाइक बरामद
गुमला पुलिस ने शनिवार को उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जोहान टोपनो को टुरुंडू के डहुटोली मोड़ से अरेस्ट किया है। पुलिस ने एरिया कमांडर के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक कारतूस, मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
गुमला। पुलिस ने शनिवार को उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जोहान टोपनो को टुरुंडू के डहुटोली मोड़ से अरेस्ट किया है। पुलिस ने एरिया कमांडर के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक कारतूस, मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। एसपी डा. ऐहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसपी बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का जोहान टोपनो अपने दस्ते के साथ कामडारा थाना अन्तर्गत टुरुंडू पोजे क्षेत्र में भ्रमणशील है।वह अपने दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने टुरुंडू के डहुटोली के समीप होरनेट बाइक से एरिया कमांडर जोहान टोपनो को दबोच लिया। दस्ते में शामिल पीएलएफआई के दो एरिया कमांडर कामडारा के सरिता गांव निवासी अतिश राम व अर्जुन राम भाग निकले।
पुलिस पूछताछ में जोहान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादी जोहान के खिलाफ रनिया, बानो, गुदड़ी, सिमडेगा, कुरकुरा, कामडारा पुलिस स्टेशन में 14 मामले दर्ज हैं। जोहान गुमला, खूंटी व सिमडेगा जिले के बॉर्डर इलाके में एक्टिव था। जोहान टोपनो PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के संपर्क में था। वह दिनेश गोप के कहने पर लगातार कामडारा, बसिया, रनिया, तोरपा, बानो, सिमडेगा इलाके से लेवी की वसूली कर रहा था।
पुलिस टीम में बसिया के इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कामडारा थानेदार देवप्रताप धान,बसिया थानेदार अनिल लिंडा, पुअलि संतोष कुमार महतो, पुअनि भवेश कुमार, कामडारा थाना व सैट-171 के जवानों को शामिल थे।