झारखंड : स्टेट में पहली बार स्टूडेंट्स को मिली बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री, रुपाली मंडल  कालेज टॉपर

पहली बार झारखंड में स्टूडेंट्स को बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री मिली है। बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित कॉलेज फूलो झानो डेयरी इंजीनियरिंग कालेज दुमका के पहले बैच सेशन 2017-21 की रूपाली मंडल टॉपर बनी है।

झारखंड : स्टेट में पहली बार स्टूडेंट्स को मिली बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री, रुपाली मंडल  कालेज टॉपर
रूपाली मंडल (फाइल फोटो)।
  • फूलो-झानो डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका की टॉपर बनी रूपाली मंडल

दुमका। पहली बार झारखंड में स्टूडेंट्स को बैचलर आफ डेयरी साइंस की डिग्री मिली है। बिरसा कृषि यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित कॉलेज फूलो झानो डेयरी इंजीनियरिंग कालेज दुमका के पहले बैच सेशन 2017-21 की रूपाली मंडल टॉपर बनी है।
कॉलेज के 17 स्टूडेंट्स  को चार साल का सिलेबस पूरा करने के बाद एग्जाम में सफलता पाई है। इन स्टूडेंट्स ने फाइनल इयर के आठवां सेमेस्टर में छात्र रेडी प्रोग्राम और प्रोजेक्ट वर्क कार्यक्रम के तहत गुजरात व उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग  प्राप्त किया था। कालेज के एसोसिएट डीन डा.संजय कुमार ने कहा कि रेडी प्रोग्राम में सभी स्टूडेंट्स को समूहों में बांटा गया था। विभिन्न ग्रुप के स्टूडेंट्स ने विभिन्न गतिविधियों के रेडी एवं प्रोजेक्ट वर्क प्रोग्राम के अध्ययन को आनलाइन वर्चुअल माध्यम से एसोसिएट डीन की उपस्थिति में सभी विभागों के सहायक प्राध्यापकों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दी। कोविड -19 की वजह से स्टूडेंट्स ने सोशल डिस्टैंसिग और कोरोना रूल्स का पालन करते हुए गतिविधियों को पूरा किया।
संजना बनी सेकेंड टापर

चार वर्षीय डेयरी इंजीनियरिंग में बीटेक के पहले बैच की एग्जाम में रुपाली मंडल ने 8.290 ओजीपीए नंबर लाकर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।  संजना ने 8.090 ओजीपीए नंबर लाकर सेकेंड टापर व विनीता कुमारी ने 8.064 ओजीपीए नंबर लाकर थर्ड  रैंक प्राप्त किया।

21 में 17 स्टूडेंट्स पास

एकेडमिक इंचार्ज डा. मुनमुन सेन ने बताया कि एग्जाम में 10 ब्यॉज स्टूडेंट व 11 गर्ल स्टूडेंट  शामिल हुई थी। इसमे 17 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल किया।