गुमला: मनोहर उरांव के द्वितीय पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित
पुलिस इंस्पेक्टर बुधराम उरांव के पिता स्वर्गीय मनोहर उरांव के द्वितीय पुण्यतिथि के स्मृति में बांकीर बिटिया टोली में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें 32 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को खस्सी एवं ट्रॉफी एवं मेडल दिया गया। उपविजेता को खस्सी एवं ट्रॉफी एवं मेडल, तृतीय पुरस्कार के रूप में एक खस्सी और चतुर्थ पुरस्कार के रुप में टीम को एक सैट जर्सी दिया गया।
गुमला। पुलिस इंस्पेक्टर बुधराम उरांव के पिता स्वर्गीय मनोहर उरांव के द्वितीय पुण्यतिथि के स्मृति में बांकीर बिटिया टोली में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें 32 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को खस्सी एवं ट्रॉफी एवं मेडल दिया गया। उपविजेता को खस्सी एवं ट्रॉफी एवं मेडल, तृतीय पुरस्कार के रूप में एक खस्सी और चतुर्थ पुरस्कार के रुप में टीम को एक सैट जर्सी दिया गया।
झारखंड और बिहार की 26 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर कर सकते सफरॉ
मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट डिफेंडर बेस्ट फॉरवर्ड एवं बेस्ट गोलकीपर के लिए व्यक्तिगत तौर पर ट्राफी एवं मेडल दिया गया। चीफ गेस्ट दीप नारायण उरॉव अध्यक्ष नगर परिषद गुमला एवं स्पेसळ गेस्ट मनीष चंद्र लाल डीएसपी गुमला तथा श्यामानंदन पुलिस इंस्पेक्टर गुमला सर्किल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।गांव के आयोजक सभी सदस्यों को एक-एक गंजी एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
गांव में बहुत ही भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट 32 गांव के टीम के खेल उपरांत का फाइनल मैच के दौरान महिलाओं एवं बहनों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य वाद्य एवं गाना के साथ भव्य स्वागत किया गया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बुधराम उरांव, गोविंदा टोपनो अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति परिसंघ गुमला जिला अध्यक्ष एवं सचिव कमल उरॉव समेत अन्य मौजूद थे।
Dhanbad Union Poltics: बीएमएस के एबीकेएमएस का विवाद ब