IIT ISM को 13 IIT से बेहतर ओपनिंग रैंक, JEE एडवांस के टॉपर्स स्टूडेंट्स की पसंदीदा लिस्ट में 10वें नंबर पर
IIT ISM को 13 आइआइटी से बेहतर ओपनिंग रैंक मिली है। ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी (जोसा) 2021 द्वारा आइआइटी की पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स की पसंद के अनुसार उन्हें इंस्टीच्युट्स व डिपार्टमेंट्स का आवंटन कर दिया गया है। पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट में जेइइ एडवांस के टॉपर्स स्टूडेंट्स की पसंद की लिस्ट में IIT ISM 10वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष यह 11वें नंबर पर था।
धनबाद। IIT ISM को 13 आइआइटी से बेहतर ओपनिंग रैंक मिली है। ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी (जोसा) 2021 द्वारा आइआइटी की पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स की पसंद के अनुसार उन्हें इंस्टीच्युट्स व डिपार्टमेंट्स का आवंटन कर दिया गया है। पहले राउंड की सीट एलॉटमेंट में जेइइ एडवांस के टॉपर्स स्टूडेंट्स की पसंद की लिस्ट में IIT ISM 10वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष यह 11वें नंबर पर था।
एकेडमिक इयर 2021-22 में एडमिशन के लिए जारी काउंसेलिंग में IIT ISM को देश के 13 अन्य आइआइटी से बेहतर ओपनिंग रैंक मिली है। IIT ISM ने आइआइटी भुवनेश्वर को पीछे छोड़ दिया है। इंस्टीच्युट को इस एकेडमिक वर्ष में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ओपनिंग रैंक 907 मिली है।यह पिछले एकेडमिक इयर से काफी बेहतर है। इस एकेडमिक इयर के दौरान IIT ISM से आगे आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी रूड़की, आइआइटी मद्रास, आइआइटी कानपुर, आइआइटी हैदराबाद, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी गुवाहाटी,आइआइटी बीएचयू है।
रैंकिंग में लगातार सुधार
IIT ISM ओपनिंग रैंक के मामले में लगातार बेहतर कर रहा है। 2019 के बाद से IIT ISM को टॉपर्स स्टूडेंट्स अधिक पसंद करने लगे हैं। एकेडमिक इयर 2020-21 के दौरान IIT ISM का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट1296 थी। वर्ष 2019 में यह ओपनिंग रैंक 1619 थी। इस वर्ष पहले राउंड की च्वाइस फिलिंग के बाद संस्थान का क्लोजिंग रैंक माइनिंग मशीनरी विभाग में 22245 है। इस मामले पिछले वर्ष संस्थान की क्लोजिंग रैंक 21 हजार थी।
IIT ISM में बेहतर कैंपस प्लेसमेंट
वर्ष 2020-21 के लिए बेहतर प्लेसमेंट रिकार्ड और 2021-22 के दौरान स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर के दौरान मिल रहे बड़े पैकेज से IIT ISM टॉपर्स स्टूडेंट्स की पसंद में शामिल हो गया है। 2020-21 के दौरान प्लेसमेंट में सर्वाधिक पैकेज 90 लाख रुपये गया था। एक स्टूडेंट को 81 लाख का पैकेज मिला था।नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेम वर्क (एनआइआरएफ) में भी IIT ISM को देश के टॉप 11 इंजीनियरिंग इंस्टीच्युट्स में शामिल किया गया है। एनआइआरएफ रैकिंग मेंIIT ISM का यह प्रदर्शन पिछले वर्ष से बेहतर रहा है।
स्टूडेंट्स के पसंदीदा टॉप 10 इंस्टीच्युट्स
इंस्टीच्युट ओपनिंग रैंक
आइआइटी बॉम्बे 1
आइआइटी दिल्ली 3
आइआइटी रूड़की 32
आइआइटी मद्रास 85
आइआइटी हैदराबाद 191
आइआइटी खड़गपुर 207
आइआइटी गुवाहाटी 439
आइआइटी बीएचयू 594
IIT ISM धनबाद 907