कांग्रेस MLA अनूप सिंह और प्रदीप यादव के घर समेत नौ ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
इनकम टैक्स ने शुक्रवार को कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) व गोड्डा पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के घर समेत नौ ठिकानों पर रेड मारा है। अनूप सिंह के बेरमो, रांची और पटना आवास, प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची के डोरंडा स्थित आवास में आईटी की रेड चल रही है।
रांची। इनकम टैक्स ने शुक्रवार को कांग्रेस के बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) व गोड्डा पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव के घर समेत नौ ठिकानों पर रेड मारा है। अनूप सिंह के बेरमो, रांची और पटना आवास, प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची के डोरंडा स्थित आवास में आईटी की रेड चल रही है।
यह भी पढ़ें:झारखंड आयेंगी प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मू, राज्य के 22वें स्थापना दिवस समारोह की चीफ गेस्ट होंगी
Income Tax raid underway at the residence of Congress MLA Kumar Jaimangal Singh in Ranchi, Jharkhand pic.twitter.com/8qBN5J4GUN
— ANI (@ANI) November 4, 2022
झारखंड के रियल स्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल, चाईबासा के लौह अयस्क कारोबारी राजकुमार शाह (शाह ब्रदर्स) और बेरमो के कोयला कारोबारी अजय सिंह के भी इनकम टैक्स ने रेड मारा है। आईटी अफसरों ने राजकुमार शाह के बिष्टुपुर सर्किट स्थित आवास, पोटका स्थित शाह स्पंज कंपनी और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्कोडा शोरूम में एक साथ दबिश दी है। सूचना यह भी है कि किसी शिव शंकर यादव समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है।
सीटी विधायक व विधायक अनूप सिंह पर आयकर विभाग का छापा pic.twitter.com/FNYlrNtn4y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 4, 2022
अनूप सिंह के बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर सहित रांची व पटना स्थित आवास में आईटी की रेड चल रही है। बेरमो स्थित आवास में कुल नौ गाड़ियों से टीम सुबह लगभग सात बजे पहुंची, जिसमें शामिल रांची व धनबाद के लगभग तीन दर्जन अफसर व स्टाफ में पांच ने कोल बिजनसमैनअजय सिंह के घर में और शेष ने एमएलए अनूप सिंह के आवास में प्रवेश कर किया। बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर लोगों के अंदर जाने-आने पर रोक लगा दी। टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कर रहे। एमएलए अनूप सिंह यहां नहीं थे। बताया जा रहा कि वह रांची में हैं। रेडकी सूचना मिलते ही एमएलए के सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के समक्ष जुट गए और धरना देकर विरोध जता रहे हैं।
अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास के समीप स्थित जिस कोल बिजनसमैन अजय सिंह के आवास में रेड चल रही है, वह एमएलए सिंह के रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा कि उनके कोल बिजनसमैन के दस्तावेजों को टीम खंगाल रही है। वहीं, एमएलए सिंह के आवास में अन्य कागजातों के साथ ही उनके छोटे भाई सह कांग्रेस पार्टी के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव की आउटसोर्सिंग कंपनी के कागजातों को भी खंगाले जाने की जानकारी मिली है।
आईटी टीम के एक वाहन पर लगा था पॉलिटिकल पार्टी का स्टीकर
इनकम टैक्स की टीम की गाड़ियों में एक पर वीआइपी पार्किंग एवं बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के कार पास का स्टीकर लगा हुआ था। इसे देखकर एमएलए के समर्थकों ने आपत्ति जताई तब आईटी अफसरों ने ड्राइवर को कहकर वह स्टीकर हटवा दिया। उस दौरान नगर परिषद फुसरो के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस रेड में किसी राजनीतिक दल के वाहन का उपयोग होने से प्रमाणित होता है कि यह कार्रवाई उसी पार्टी के इशारे पर की जा रही है।
बीजेपी खरीदना चाहती थी लेकिन मैं नहीं बिका, इसलिए पड़ी आईटी की रेड: अनूप सिंह
बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुझे खरीदने की कोशिश की गई लेकिन मैं नहीं बिका। आईटी की ये कार्रवाई उसी की प्रतिक्रिया है। अनूप सिंह ने कहा कि जो भी नेता बीजेपी की बात नहीं मानेगा उसके घर पर आईटी, सीबीआई या ईडी की रेड होगी। अनूप सिंह ने कहा कि मैंने सिद्धातों से समझौता करना स्वीकार नहीं किया, ये बात बीजेपी को नागवार गुजरी। अनूप सिंह ने कहा कि जो बीजेपी के साथ नहीं होगा उसे इस दौर से गुजरना होगा। सभी एमएलए के साथ ऐसा हो सकता है।
अनूप सिंह ने कहा कि मैं इस कार्रवाई को किसी चक्रव्यूह की तरह नहीं देखता और ना ही डरा हुआ हूं। एजेंसी अपना काम कर रही है। उन्हें जो भी जानकारियां चाहिए मैं दे रहा हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह का नाम लेते हुए अनूप सिंह ने कहा कि मैं राजेंद्र बाबू का बेटा हूं। वे बड़ी शख्सियत थे। उनकी लेगेसी को आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहा हूं। आगे की रणनीति के सवाल पर अनूप सिंह ने कहा कि बीजेपी अपना काम कर रही है। हम अपना काम करेंगे।
गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे के ट्वीट का जवाब देते हुए अनूप सिंह ने कहा कि मेरे घर पर आईटी की रेड से पांच मिनट पहले ही निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दिया था। उनको जानकारी कहां से मिल जाती है। उन्होंने प्रदीप यादव के आवास की फोटो पोस्ट की और नाम मेरा लिया। अनूप सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी जितनी भी केंद्रीय एजेंसियां हैं, वो निशिकांत दुबे की एजेंसी है क्योंकि किसी भी कार्रवाई का पता उनको चल जाता है।
एमएलए कैश कांड प्रकरण में चर्चा में रहे थे अनूप सिंह
बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस के तीन एमएलए के हालिया कैश कांड में सामने आया था। कांग्रेस एमएलए डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े गये थे। इस मामले में अनूप सिंह ने 31 जुलाई को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में जीरो एफआइआर दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मिनिस्टर का पोस्ट देने ऑफर दिया था। मामले में कोलकाता पुलिस ने अनूप सिंह से भी पूछताछ की थी।