झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10वीं व 12वीं के टॉपरों को देने के लिए खरीदी दो अल्टो कार
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 2020 में 10वीं व 12वीं के टॉपरों को देने के लिए दो अल्टो कार खरीद ली है। उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मंत्री ने यह घोषणा की थी कि वे टॉपरों को कार देंगे।
- विनोद बिहारी महतो की जयंती पर 23 को झारखंड विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम में टॉपर को शिक्षा मंत्री यह कार देंगे
- डुमरी एरिया में 75% अंक लाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को साइकिल देंगे
रांची। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 2020 में 10वीं व 12वीं के टॉपरों को देने के लिए दो अल्टो कार खरीद ली है। उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मंत्री ने यह घोषणा की थी कि वे टॉपरों को कार देंगे।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो से दो अल्टो कार खरीदी है। विनोद बिहारी महतो की जयंती पर 23 सितंबर को झारखंड विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम में इस साल के मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को शिक्षा मंत्री यह कार देंगे। कार्यक्रम में बोकारो जिले के टॉपर को बाइक और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 75 परसेंटअंक लाने वाले 300 स्टूडेंट्स को वे साइकिल देंगे।
उल्लेखनीय कि जैक बोर्ड 2020 की 10वीं की एग्जाममें टॉप करने वाले स्टूडेंट मनीष कटियार साहिबगंज के तीनपहाड़ पुलिस स्टेशन के दरलाघाट के है। मनीष नेतरहाट स्कूल का स्टूडेंट है। उसने 2020 की जैक बोर्ड की एग्जाम में 490 अंक लाकर स्टेट टॉप किया है। मनीष कुमार कटियार गरीब परिवार से आते हैं। 2020 की 12वीं की एग्जाम में ओवर ऑल टॉप किये स्टूडेंट अमित कुमार गिरिडीह जिला के सरिया के रहने वाले हैं। उन्होंने साइंस में 457 नंबर लाया है। अमित मैट्रिक में भी स्टेट टॉपर था। अमित गरीब परिवार से आता है। इसके पिता बैट्री मरम्मत का काम करते हैं।
हमेशा चर्चा में रहते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वे मैट्रिक और इंटर के टॉपर को कार देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जेब से पैसे खर्च करना क्यों न पड़े। मंत्री ने अभी हाल ही में मंत्री ने फिर से पढ़ाई शुरू की है। उन्होंने बोकारो में एक कॉलेज में दाखिला लिया है। उसके बाद उन्होंने कार में ही पढ़ाई करते अपना वीडियो शेयर किया था। लॉकडाउन के दौरान स्कूल की फीस माफ करने संबंधी मामले में बयान देने के बाद मंत्री खुद ही अपनी नतीनी का फीस जमा करने स्कूल पहुंच गये थे।