जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर सैफुल्लाह मारा गया, एक जिंदा अरेस्ट
श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंट में हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैफुल्लाह मारा गया है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को दोबचने में भी सफलता हासिल की है। एनकाउंर स्थल से काफी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है।
जम्मू। श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंट में हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैफुल्लाह मारा गया है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को दोबचने में भी सफलता हासिल की है। एनकाउंर स्थल से काफी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस शनिवार की देर रात को श्रीनगर के रंगरेथ के इलाके में स्थित एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस और सुरक्षाबलों ने रविवार को ज्वाइंट आपरेशन चलाते हुए आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकवादियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर दिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस और सुरक्षाबलों ने फायरिंग करना शुरू कर दी है। इस दौरान लोकल लोगों ने भी सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। शुरुआती एनकाउंटर के दौरान ही उपद्रवियों ने यहां हिंसक प्रदर्शन कर ऑपरेशन में खलल डालने का प्रयास किया। इसके जवाब में सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले दागकर सभी को मौके से खदेड़ा।
ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा गया। वहीं आतंकियों ने फायरिंग कर हिंसक प्रदर्शन की आड़ में भागने की कोशिश की। हालांकि सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां पर हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर को मार गिराया। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैफुल्लाह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकवादी हमलों के कई मामलों में वांछित था। हिज्बुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर हिज्बुल मुजाहिदीन के आईईडी एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता था। सैफुल्लाह ने रियाज नाइकू और जीनत उल इस्लाम के बाद कश्मीर में हिज्बुल की कमान संभाली थी।आर्मी ने A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह पर 15 लाख का इनाम घोषित किया था।
नाइकू के बाद संभाली हिज्बुल की कमान
डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मूल रूप से पुलवामा के मलंगपोरा इलाके का निवासी है। वह हिज्बुल के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर कश्मीर में आतंक की साजिश रच रहा था। रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने कश्मीर में हिज्बुल की कमान संभाली थी। इसके अलावा वह पूर्व में हथियार लूट, आईईडी हमले और सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए टेरर अटैक की कई घटनाओं में शामिल था।