जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
साउथ कश्मीर के हांजिन, पुलवामा में गुरुवार को आधी रात से जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इनमें एक पाकिस्तानी है। जवाबी कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
श्रीनगर। साउथ कश्मीर के हांजिन, पुलवामा में गुरुवार को आधी रात से जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इनमें एक पाकिस्तानी है। जवाबी कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
पुलवामा में ऑटोमैटिक आर्म्स से लैस तीन से चार आतंकी रात 11.30 बजे हांजन, राजपोरा में देखे गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। आतंकियों ने आधई रात बाद जवानों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गई। एनकाउंटर में पांच आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढे़र कर दिया है।आतंकियों के खिलाफ जारी एनकाउंटर में आर्मी की 44 राष्ट्रीय राइफल के जवान काशी शहीद हो गये हैं। इससे पहले उन्हें गंभीर अवस्था में आर्मी के 92 बेस हॉस्पीटल में एडमिट करवाया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर के दौरान लश्कर के पांच आतंकी मारे गये हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। ऑपरेशन अभी जारी है। हांजिन राजपोरा इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है और छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।