जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों की टीम पर लश्कर ए तौयबा आतंकियों का हमला, दो जवान शहीद, दो पब्लिक की भी मौत
नॉर्थ कश्मीर के जिला बारामूला सोपोर में शनिवार को आतंकवादियों ने मैन चौक में तैनात सुरक्षाबलों के एक दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षा बलों दो जवान शहीद हो गये हैं। दो नागरिक की भी मौत हुई है। दो लोग घायल भी हुए हैं।
श्रीनगर। नॉर्थ कश्मीर के जिला बारामूला सोपोर में शनिवार को आतंकवादियों ने मैन चौक में तैनात सुरक्षा बलों के एक दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षा बलों दो जवान शहीद हो गये हैं। दो नागरिक की भी मौत हुई है। दो लोग घायल भी हुए हैं।
शहीद होने वालों में कांस्टेबल वसीम अहमद (पुत्र माहम्मद सादिक बट निवासी नारबल श्रीनगर) और कांस्टेबल शौकत अहमद (पुत्र अब्दुल गनी निवासी गोरीपोरा बीरवाह बडगाम) शामिल हैं। सब इंस्पेक्टर मुकेश कमार और एसपीओ दानिश अहमद घायल हैं।आतंकी हमले में मारे ग/s नागरिकों की पहचान बशीर अहमद खान व शौकत अहमद शाला, नईम अहमद खान के रूप में हुई है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो जवानों के शहीद व दो लोकल नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी दो जवान घायल है। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है।
आतंकियों सोपोर आरमपोरा मुख्य चौक पर तैनात सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पांच पुलिसकर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच तीन नागरिक भी आतंकियों की गोलीबारी की चपेट में आ गये। अन्य सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए घायलों को इलाज के लिए नजदीकी उपजिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया। दो सुरक्षाबलों और दो नागरिकों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। आसपास के सभी नाके सील कर दिए गये थे।