जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट में जोरदार विस्फोट, दो कंट्रेक्ट लेबर जख्मी, एक स्टाफ बेहोश, TMH में एडमिट
टाटा स्टील जमशेदपुर के कोक प्लांट में शनिवार की सुबह 10.20 बजे जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो कंट्रेक्ट लेबर घायल हो गये हैं। एक स्टाफ बेहोश हो गया। तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में एडमिट कराया गया है। टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है।
जमशेदपुर। टाटा स्टील जमशेदपुर के कोक प्लांट में शनिवार की सुबह 10.20 बजे जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में दो कंट्रेक्ट लेबर घायल हो गये हैं। एक स्टाफ बेहोश हो गया। तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में एडमिट कराया गया है। टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है।
उड़ीसा की बिलकिस खातून को बिहार के गणेश कुमार ने बनाया लाइफ पार्टनर, मंदिर में लिये सात फेरे
बताया जाता है कि बैट्री नंबर 5 एरिया में काम चल रहा था। इस दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद वहां के स्टाफ और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी। टाटा स्टील के अनुसार जमशेदपुर के कोक प्लांट में आग बैटरी में विस्फोट से आग लगी थी। फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है। दो कंट्रेक्ट लेबर को मामूली चोटें आईं हैं। एक स्टाफ ने सीने में दर्द की शिकायत है।
बंद पड़े बैट्री नंबर 5 को हटाने का चल रहा था कार्य
टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अफसरों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब बंद पड़े बैट्री नंबर 5 एरिया में उसे हटाने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय वहां पर काम कर रहे दो कैजुवल मजदूरों के पैर में चोटें आयी हैं। इसी तरह से दूर में खड़े एक स्टाफ गैस रिसाव से बेहोश हो गया। घटना के बाद तत्काल तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में एडमिट कराया गया है।
एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
घटना के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है। विस्फोट की आवाज दूर-दराज के लोगों ने भी सुनी थी।
फरवरी से ही बंद है बैट्री नंबर 5 एरिया
बताया जा रहा है कि बैट्री नंबर 5 फरवरी माह से ही बंद पड़ा हुआ है। टाटा स्टील की ओर से उसे वहां से हटाने का काम कराया जा रहा था। जहां पर बैट्री एरिया बनाया जाता है वहां कोयला उतारने के बाद उससे लोहा को गलाने का काम किया जाता है। इस तरह के कई बैट्री एरिया टाटा स्टील के भीतर बने हुए हैं।