Jamtara: रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों की ट्रस्ट की संपत्ति पर भू-माफिया का कब्जा, पुलिस से की गयी कंपलेन

झारखंड के जामताड़ा में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों के नाम से बने ट्रस्ट की लगभग चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है। इन कब्जेदारों जमीन पर कब्जा कर इन्हें सात हिस्सों में बांटकर किसी और को बेच भी दिया। इन जमीनों के एवज में इन कब्जेदारों ने बैंक से लोन भी पास करवा लिया। अब इन जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है।

Jamtara: रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों की ट्रस्ट की संपत्ति पर भू-माफिया का कब्जा, पुलिस से की गयी कंपलेन

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के वंशजों के नाम से बने ट्रस्ट की लगभग चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है। इन कब्जेदारों जमीन पर कब्जा कर इन्हें सात हिस्सों में बांटकर किसी और को बेच भी दिया। इन जमीनों के एवज में इन कब्जेदारों ने बैंक से लोन भी पास करवा लिया। अब इन जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है।

1934 में बनाया गया था ट्रस्ट, वंशावली के आधार पर फैमिली का हक 
रवींद्र नाथ टैगोर के वंशज ऋषिकेश भट्टाचार्य शनिवार को जामताड़ा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रें स में उक्त जानकारी दी। भट्टाचार्य ने बताया कि श्रीश्री सर्वदेश्वर शिवलिंग ट्रस्ट रवींद्र ठाकुर के भतीजे अतनु नंदन ठाकुर और उनकी पत्नी अक्षय कुमारी देवी ने 1934 में बनाया था। इस ट्रस्ट पर उनके बाद वंशावली के आधार पर उनका व उनके फैमिली के लोगों का अधिकार है।
वर्ष 2018 में मिली थी कब्जे की जानकारी
ऋषिकेश भट्टाचार्य ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्हें इस ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे की सूचना मिली थी। इसक बाद उन्होंने तत्कालीन एसपी जया राय के से इस बात की कंपलेन की थी। उस समय कब्जेधारियों ने इसपर किसी भी तरह का मालिकाना होने की बात से इनकार किया था। लेकिन दोबारा से फिर यहां कुछ लोगों ने पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से इस ट्रस्ट की चार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया। इन संपत्तियों की अब तक कई बार खरीद-बिक्री भी कर ली।
ऋषिकेश ने पुलिस में किया कंपलेन
ऋषिकेश भट्टाचार्य ने बताया कि करमाटांड़ पुलिस स्टेशन में  मामले की कंपलेन की गई है। उन्होंने कहा कि इस जमीन से संबंधित दस्तावेजी प्रमाण के साथ वे जामताड़ा एसपी, डीसी, एसडीओ और डीएफओ को भी मामले की कंपलेन करेंगे।