धनबाद: सेल की टासरा प्रोजेक्ट में काम कर रहे देवप्रभा के स्टाफ पर ग्रामीणों का हमला, चार जख्मी
सेल कोलियरी डिवीजन के टासरा प्रोजेक्ट में अधिग्रहित भूमि का पोकलेन से डिमार्केशन के दौरान शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की। इसमें चार लोग जख्मी हो गये।
- टासरा प्रोजेक्ट में अधिग्रहित भूमि का पोकलेन से डिमार्केशन के दौरान विवाद
धनबाद। सेल कोलियरी डिवीजन के टासरा प्रोजेक्ट में अधिग्रहित भूमि का पोकलेन से डिमार्केशन के दौरान शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की। इसमें चार लोग जख्मी हो गये। इससे वहां काम कर रहे स्टाफ में भगदड़ मच गई, वे लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने भागते हुए स्टाफ पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।सभी जख्मी का चासनाला सीएसची में इलाज कराया गया है। कंपनी के स्टाफ ने बताया कि हमलावर 50 से अधिक की संख्या में थे। हमलावरों ने जाते-जाते दो बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना सूचना पाकर गोशाला ओपी प्रभारी दामोदर राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हलांकि पुलिस पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग चुके थे। इस हमले में आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा के स्टाफ बाबू सिंह और टिकू सिंह जख्मी हो गये। प्रोजेक्ट में बिजली कनेक्शन कर रहे बिजली विभाग के गौतम दत्ता ने पुलिस को बताया कि रंजीत महतो को डंडे से मारकर हाथ तोड़ दिया गया। विकास कुमार भी जख्मी हुआ है।सेल अफसर भी प्रोजेक्ट पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सेल के डीजीएम एमएस अहमद और सेल के टासरा प्रोजेक्ट मैनेजर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि टासरा प्रोजेक्ट के माइंससे 15 एचपी के डीजल इंजन के पंप से पानी निकाला जा रहा है।यह पर्याप्त नहीं है। इसलिए प्रोजेक्ट में बिजली का कनेक्शन किया जा रहा है, ताकि हैवी पावर का पंपिग सेट लगाया जा सके।बिजली कनेक्शन के लिए 14 स्टाफ काम कर रहे थे।ग्रामीणों ने सभी स्टाफ की पिटाई की। मौके पर पहुंचे एटी देवप्रभा के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि कंपनी ग्रामीणों के साथ सहयोग कर उत्पादन करने में विश्वास रखती है।
सेल मैनेजमेंट व देवप्रभा की कंपलेन पर FIR
सेल चासनाला के मैनेजर उपेंद्र सिंह की कंपलेन पर टासरा प्रोजेक्ट में हुई तोड़फोड़, स्टाउ साथ मारपीट, पत्थरबाजी कर काम रोकने तथा सरकारी काम में बाधा डालने काे लेकर गोशाला ओपी में एफआइआर दर्ज की गयी है। वहीं एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के टासरा प्रोजेक्ट कैंप इंचार्ज अमित कुमार बाउरी ने भी गोशाला ओपी में गोवर्धन मंडल, जीतू सिंह, गोपाल मुखर्जी, अनिल सिंह, विधान मंडल, राकेश सिंह, करण महतो, दीपक सिंह, मुन्ना सिंह, बिल्ला सिंह, छोटू सिंह, कारू महतो, शिव मंडल, मनोज सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य 25-30 लोगों पर मारपीट तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
ग्रामाीणों ने प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है, अधिकार भी मिले
वहीं आंदोलनकारी ग्रामीणों का कहना है कि लोकल विस्थापितों ने रोजगार व पुनर्वास संबंधी मांगों को लेकर सेल अफसरों व जिला प्रशासन को भी कई बार आवेदन दिया। इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी। ग्रामीणों ने जमीन दी है, उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए। कोलियरी श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट में विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी हमकमा स्थानीय लोगों, रैयतों और विस्थापितों को न्याय दिलाने में विफल रहा है। टासरा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट द्वारा लोकल लोगों को शोषित किये जाने के कारण उपजे जनाक्रोश का परिणाम आज की घटना है। विस्थापितों के शोषण के खिलाफ कोलियरी श्रमिक संघ आंदोलन शुरू करेगा।