झारखंड: देश में बीजेपी बढ़ा रही सांप्रदायिक जहर :शरद पवार,पीएम मोदी को किसान के लिए समय नहीं
एनसीपी चीफ व महाराष्ट्र के एक्स सीएम शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी के हाथ में सत्ता आने के बाद देश में सांप्रदायिक जहर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी के पास विदेश और पश्चिम बंगाल जाने की फुर्सत है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है।
देश में बढ़ रहा सांप्रदायिक जहर, क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचाने को धौनी को दिया क्रेडिट
रांची। एनसीपी चीफ व महाराष्ट्र के एक्स सीएम शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी के हाथ में सत्ता आने के बाद देश में सांप्रदायिक जहर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी के पास विदेश और पश्चिम बंगाल जाने की फुर्सत है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है।पवार रविवार को राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे की स्थापना करना केंद्र की जिम्मेदारी है। लेकिन बीजेपी ने देश में सांप्रदायिकता का जहर फैलाया है। पवार ने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है। पवार ने कहा कि यूरोप में कोविड की समस्या बढ़ रही है और इधर देश में भी बढ़ रही है। ऐसी समस्या में जिम्मेदारी सरकार की होती है। महाराष्ट्र की तरक्की में झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोगों की मेहनत का योगदान है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी ने क्या किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि थाली बजाओ और लोगों को जागरूक करो। हम थाली बजाने वाले नहीं, थाली में खाना कैसे जुटे उसकी चिंता करते हैं।
इंडियन क्रिकेट को इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए महेंद्र सिंह धौनी को क्रेडिट
उन्होंने इंडियन क्रिकेट को इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए महेंद्र सिंह धौनी को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान, राहुल द्रविड़ ने मुझे बताया कि कप्तानी उनके गेमप्ले को प्रभावित कर रही है और वह इस्तीफा देना चाहते हैं। मैंने सचिन तेंदुलकर को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को कहा, लेकिन उन्होंने भी इससे इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सचिन से पूछा कि फिर देश का नेतृत्व कौन करेगा? उन्होंने धोनी के नाम की सिफारिश करते हुए कहा कि हमारे पास एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट को लोकप्रिय बना सकते हैं। इस तरह धोनी को जिम्मेदारी दी गई, जिनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर में पहचान मिली। मुझे गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं।
अकेली महिला पर जुल्म ढा रही है सेंट्रल गवर्नमेंट
शरद पवार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सीएम ममता बनर्जी बहन को सत्ता से दूर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह समेत 50 मिनिस्टर और कई राज्यों के सीएम लग गये हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट दस साल से सत्ता में रहने वाली अकेली महिला के खिलाफ पूरी ताकत लगा रही है।उन्होंने कहा कि सेंट्रल की बीजेपी गवर्नमेंट गैर भाजपा शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों सीबीआइ, ईडी की मदद से जुल्म ढाने का प्रयास कर रही है।पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान जमकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल हाे रहा है।पश्चिम बंगाल के अलावा केरल, तमिलनाडु और असम में भी दूसरे राजनीतिक दलों के खिलाफ केंद्रीय अधिकारों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा दौर में सिर्फ एक ही काम कर रही है, जहां भाजपा की हुकूमत नहीं है, वहां सीबीआइ व ईडी की मदद से जुल्म ढाने के बहुतेरे प्रयास किये जा रहे हैं।