झारखंड: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत अपनी वाइफ से लेंगे डाइवोर्स, फैमिली कोर्ट में पिटीशन दाखिल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका के जेएमएम एमएलए बसंत सोरेन अपनी वाइफ हेमलता सोरेन से डाइवोर्स लेने जा रहे हैं। उन्होंने फैमली कोर्ट के प्रिंसिपल जज की कोर्ट में शपथ पत्र दिया है। उन्होंने नौ मार्च को फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दी है।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत अपनी वाइफ से लेंगे डाइवोर्स, फैमिली कोर्ट में पिटीशन दाखिल
  • वाइफ पर लगाया आरोप-नहीं देती भाव, करती है क्रूर व्यवहार
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका के जेएमएम एमएलए बसंत सोरेन अपनी वाइफ हेमलता सोरेन से डाइवोर्स लेने जा रहे हैं। उन्होंने फैमली कोर्ट के प्रिंसिपल जज की कोर्ट में शपथ पत्र दिया है। उन्होंने नौ मार्च को फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दी है।
डाइवोर्स के लिए कोर्ट में दिया शपथ पत्र
एमएलए बसंत सोरेन ने अपनी वाइफ हेमलता सोरेन पर क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वाइफ उनसे हमेशा क्रूर व्यवहार करती हैं। इसलिए वह पत्नी से डाइवोर्स लेना चाहते हैं। अपनी पत्नी हेमलता सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाया है। एमएलए बसंत सोरेन ने रांची के फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है।बसंत सोरेन द्वारा शपथ पत्र दाखिल करने के बाद अदालत ने मूल वाद संख्या 175 /2022 के तहत यह मामला दर्ज कर लिया है। अब डाइवोर्स की अर्जी पर बसंत सोरेन 14 मार्च 2022 को कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। इस पर कोर्ट में पहले बहस होगी। इसके बाद कोर्ट डाइवोर्स की अर्जी को स्वीकार करेगी।
 
कहा- दोनों साथ नहीं रह सकते
 
एमएलए बसंत सोरेन ने फैमिली कोर्ट को कहा है कि उनकी वाइफ हेमलता सोरेन उनके साथ क्रूर रवैये से पेश आती हैं। इस कारण दोनों का एक साथ रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए कोर्टसे डाइवोर्स की अर्जी स्वीकार करने की अपील की है।वर्ष 1980 में जन्मे बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका एमएलए हैं। वह झारखंड अगल राज्य बनाने के लिए आंदोलन करने वाले, एक्स सीएम व जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के अनुज हैं। जेएमएम अभी झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रही है। बसंत सोरेन वर्ष 2020 में एमएलए चुने गये थे। वह दिशोम गुरु और शिबू सोरेन के पुत्र हैं।
हेमलता सोरेन की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
 
झारखंड के कद्दावर पोलिटिकल पैमिली से आने वाले बसंत सोरेन की वाइफहेमलता सोरेन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हेमलता सोरेन ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। संभावना जताई जा रही कि गुरुवार को इस मसले पर उनका बयान आ सकता है।