Jharkhand :CM हेमंत सोरेन ने 24 नये IPS ऑफिसर्स को बैज लगाकर किया सम्मानित

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को आयोजित पाइपिंग समारोह में स्टेट पुलिस सर्विस (DSP) से IPS में प्रमोशन पाये 24 ऑफिसर्स को बैज पहनाया। सीएम ने नये आइपीएस अफसरों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य की याद दिलाई। सीएम ने सभी नये अफसरों को बधाई दी।

Jharkhand :CM हेमंत सोरेन ने 24 नये IPS ऑफिसर्स को बैज लगाकर किया सम्मानित
24 आइपीएस अफसरों को सीएम ने लगाया बैज।
  • स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर होगी मजबूत: सीएम

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को आयोजित पाइपिंग समारोह में स्टेट पुलिस सर्विस (DSP) से IPS में प्रमोशन पाये 24 ऑफिसर्स को बैज पहनाया। सीएम ने नये आइपीएस अफसरों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य की याद दिलाई। सीएम ने सभी नये अफसरों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : BMS का 69 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

स्टेट में आइपीएस के 158 पद हैं। इनमें 110 पद सीधी बहाली के व 48 पद प्रोमोशन से भरे जाने हैं। इन्हीं 48 पदों में 24 को आइपीएस में प्रोमोशन मिली है। सीएम ने कहा कि आज स्टेट पुलिस सर्विस के अफसरों के लिए सुनहरा अवसर तथा ऐतिहासिक क्षण है, जब झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोमोशन मिली है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रोमोशन से संबंधित रुकावटें दूर कर रही है। सरकार कर्मियों को उनके हक-अधिकार देने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज जो नव प्रोन्नत 24 आईपीएस अफसर राज्य को मिल रहे हैं, ये झारखंड मेंविधि-व्यवस्था संधारण में मजबूती लाने के साथ-साथ पुलिस विभाग में अधिकारियों की कमी को कुछ हद तक भरने में सहायता प्रदान करेंगे।

पुलिसकर्मी-पदाधिकारी ईमानदारी से अपना काम करें,राज्य सरकार अपना कर्तव्य पूरा करेगी

सीएम ने कहा कि पुलिसकर्मी-पदाधिकारी ईमानदारी से अपना काम करें,राज्य सरकार अपना कर्तव्य पूरा करेगी। सीएम ने होम डिपार्टमेंट को यह निर्देश दिया कि वे दुर्गम क्षेत्र में पोस्टेड पुलिसकर्मियों-पुलिस ऑफिसर्स के लिए किसी बहादुरी के कार्य का इंतजार न करें, कुछ ऐसा करें कि दुर्गम क्षेत्र में पोस्टिंग के साथ ही उन्हें उनका उचित सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि ह ऐतिहासिक पल है कि लंबे अंतराल के बाद डीएसपी से आइपीएस में प्रोमोशन मिली है। डिपार्टमेंट में जब उनके पास प्रोमोशन की फाइल आती थी तो वे बस यही पूछते थे कि इस फाइल पर अब और कितनी बार साइन करना पड़ेगा। प्रोमोशन कब होगी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह फाइल सांप-सीढ़ी की तरह ऊपर-नीचे हो रही है। कभी खुशी, कभी गम के बीच से होते हुए यह सपना पूरा होते सभी देख रहे हैं।सीएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी विभागों में जो पदाधिकारी-कर्मी हैं, उन्हें जो हक निर्धारित है, वह मिलना चाहिए।

एकराम, डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार (सभी बैच 2020) शामिल थे।

दो पुलिस कांस्टेबल ने आइपीएस तक का सफर पूरा किया
उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार यह क्षण आया है जब इतनी बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि नव प्रोन्नत 24 डीएसपी में दो महिलाएं सरोजिनी लकड़ा एवं अमेल्डा एक्का हैं,भी हैं, जिन्होंने पुलिस कांस्टेबल से आइपीएस तक का सफर पूरा किया। इनमें सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का शामिल हैं। यह झारखंड के इतिहास में पहना अध्याय है। यह कहीं न कहीं पुलिसकर्मियों के लिए माइल स्टोन बनता जा रहा है।

प्रभारी सिस्टम खत्म कर किसी भी पद पर रेगुलर पोस्टिंग करें
सीएम ने कहा कि कई ऐसे संवर्ग हैं, जहां लोग प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए रिटायर हो जाते हैं और उनकी प्रोमोशन की फाइल घूमती रहती है। अब प्रभारी सिस्टम खत्म हो और किसी भी पद पर तब तक बहाली न हो, जब तक की प्रोमोसन की प्रक्रिया पूरी न हो। व्यवस्था सुधारने में समय लग रहा है। सरकार अपना वादा पूरा कर रही है। सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था का अधिकार दिलाया। जो सेवानिवृत्त होने वाले हैं, वे भी खुश हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन मिलने वाली है। सरकार का प्रयास है कि कर्मचारियों का आत्मबल व स्वाभिमान बना रहे।

सरकार के कर्मियों को उनका हक-अधिकार देने का कर रहे काम
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शुरुआती दिनों से ही राज्य में विभिन्न सेवा के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके हक और अधिकार देने का काम किया है। कई संवर्गों में तो लोग प्रभारी के रूप में कार्य करते-करते रिटायर्ड हो गये। उनके प्रोन्नति से संबंधित फाइलें रुकीं रह गईं। सीएम ने कि हमारी सरकार ने प्रोन्नति से संबंधित समस्याओं को निपटाने का काम किया है। अब राज्य सरकार के कर्मियों को नियमानुसार प्रोन्नति मिलनी शुरू हो गई है।

निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें अफसर
सीएम ने नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों से कहा कि आप अपने कर्मक्षेत्र में निर्भीक होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करें। राज्य सरकार झारखंड की आम जनमानस के साथ-साथ सरकार के अधिकारियों का भी मान-सम्मान एवं अधिकार का पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कि हमारी सरकार ने सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन की सौगात दी है। हमारे राज्य में कुछ ऐसे सरकारी कर्मी हैं जो अब रिटायरमेंट के कगार पर हैं और वे काफी खुश और उत्सुक दिख रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि राज्य सरकार अब उन्हेंपुरानी पेंशन का लाभ देगी, जो बुढ़ापे की लाठी के रूप में सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन भर सहायता करेगी।

एसीआर फार्मेट में नहीं था, इसके बावजूद यूपीएससी ने त्रुटियों को नजरअंदाज किया :चीफ सेकरेटरी

समारोह में उपस्थित चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह ने कहा कि यूपीएससी बोर्ड की प्रोमोशन कमेटी की बैठक में वे भी शामिल थे। उसमें पदाधिकारियों के वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) लेखन में त्रुटियां थीं। उन त्रुटियों को नजरअंदाज कर यूपीएससी ने प्रोन्नति पर सहमति दी। उन्होंने गृह विभाग को सुझाव दिया कि एसीआर लेखन में पारदर्शिता हो, उसे सरल व आनलाइन फार्मेट में करायें। लंबे समय बाद हुई इस प्रोन्नति के लिए उन्होंने सीएम के प्रयास की सराहना की। चीफ सेकरटेरी ने कहा कि अब आइपीएस कैडर में लंबा खाली स्थान भरा है, अफसरों की कमी दूर हुई है।इससे लॉ एंडऑर्डर  बनाने में मदद मिलेगी। झारखंड पुलिस सेवा हो या इंडियन पुलिस सेवा, केवल पहला अक्षर ही बदला है। उन्होंने पुलिस सेवा को चुनौती भरा बताते हुए कहा कि राज्य जब बना तब सभी जिले नक्सल प्रभावित थे, आज चार-पांच ही बचे हैं। नक्सली अंतिम सांस गिन रहे हैं, यह पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है।

आने वाला समय चुनावों का होगा, निष्पक्ष होकर काम करें : डीजीपी
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी नव प्रोन्नत 24 आइपीएस अफसरों से निष्पक्ष होकर ईमानदारी से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय चुनावों का है। अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। बिना किसी भेदभाव के अपने कार्यों को अंजाम दें।

पिपिंग समारोह में प्रमोशन पाये 24 आईपीएस अफसरों को बैज लगाकर किया सम्मानित
इस मौके पर सीएम ने नव प्रोन्नत 24 आईपीएस अफसरों को बैज लगाकर सम्मानित किया। बैज लगाकर सम्मानित होनेवाले नवप्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों में सरोजिनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर (सभी 2017 बैच). इसके अलावा दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी (सभी बैच 2019). वहीं, अजय कुमार-I,आरिफ एकराम, विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पितांबर सिंह खेरवार (सभी बैच 2020)बैच।

इस अवसर पर चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृहगृ विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी (सीआईडी) अनुराग गुप्गुता, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसर एवं नव प्रोन्नत 24 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के परिजन उपस्थित थे