झारखंड CM हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने दिया अतिरिक्त समय 10 दिनों का समय, माइंस लीज मामले में मांगा जवाब

भारत निर्वाचन आयोग ने स्टोन माइंस लीज मामले में जवाब देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। नोटिस का पूरा अध्ययन करने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से आयोग को जवाब भेजा जायेगा।

झारखंड CM हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने दिया अतिरिक्त समय 10 दिनों का समय, माइंस लीज मामले में मांगा जवाब
रांची। भारत निर्वाचन आयोग ने स्टोन माइंस लीज मामले में जवाब देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। नोटिस का पूरा अध्ययन करने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से आयोग को जवाब भेजा जायेगा।
 
हेमंत सोरेन ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय की मांग की थी। उन्होंने अपनी बीमार मां के बारे में जानकारी देते हुए आयोग से आग्रह किया था कि वे उनकी देखभाल के सिलसिले में लगातार हैदराबाद में रहे। इस वजह से उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित नोटिस का अध्ययन नहीं किया है। नोटिस का अध्ययन करने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय चाहिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे गुरुवार को फिर से हैदराबाद जा सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि माइंस मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 10 मई तक जवाब देने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया था। सीएम की मां का इलाज हैदराबाद में चल रहा है। उन्हें पहले राजधानी के एक हॉस्पिटल में  एडमिट कराया गया था। बाद में डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। सीएम हेमंत सोरेन के परिजन भी हैदराबाद में हैं।