झारखंड: पंकज मिश्रा से पूछताछ में ईडी को मिली कई अहम जानकारी, सत्ता के करीबियों की बढ़ेगी परेशानी

टेंडर विवाद मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिमांड पर पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। पंकजड से पूछताथ में मिली जानकारी के आधार पर सत्ता से जुड़े कई लोगों के साथ कुछ ब्यरोक्रैट्स की परेशानी बढ़ सकती है। 

झारखंड: पंकज मिश्रा से पूछताछ में ईडी को मिली कई अहम जानकारी, सत्ता के करीबियों की बढ़ेगी परेशानी
  • कई लोगों को नोटिस जारी कर सकती है ईडी

रांची। टेंडर विवाद मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिमांड पर पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। पंकजड से पूछताथ में मिली जानकारी के आधार पर सत्ता से जुड़े कई लोगों के साथ कुछ ब्यरोक्रैट्स की परेशानी बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: JE नियुक्ति एग्जाम कैंसिल, प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि के बाद JSSC का फैसला

पालिटिकल -अफसरों को तक पैसा पहुंचाता था पंकज

ईडी को अब तक की छानबीन में इस बात की जानकारी मिल चुकी है कि सातल में चल रहे इलिगल माइनिंग का पैसा सत्ता के करीबी राजनेताओं व ब्यूक्रैट्स तक पहुंचता था। ईडी को मिले रिकार्ड के आधार पर पूछताछ में पंकज मिश्रा कई बार असहज हो चुके हैं। ईडी सोर्सेज का कहना है कि पंकज मिश्रा ने ब्लैक मनी के इन्वेस्टमेंट के संबंध में ईडी को कई अहम जानकारियां दे दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
वन विभाग के अफसरों के संपर्क में ईडी
ईडी ने संताल परगना में इलिगल स्टोन माइनिंग के मामले में अब वन अधिकारियों से भी संपर्क साधा है। ईडी को सूचना है कि नियम को ताक पर रखकर माइनिंग की अनुमति दी गई। वन क्षेत्र में माइनिंग की अनुमति कैसे दी गई, इसपर वन विभाग के अधिकारी भी ईडी जांच के दायरे में हैं। डीएमओ से पूछताछ में भी ईडी को इससे संबंधित जानकारियां मिली है। ईडी ने उपलब्ध दस्तावेज के आधार पर इसका सत्यापन भी करवा लिया है। साहिबगंज के डीएफओ समेत वन विभाग के कई अफसरों को भी अलग-अलग तारीखों पर कई सारे कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। 

पंकज के बयानों से बढ़ेगी सत्ता के करीबियों की परेशानी
ईडी सोर्सेज के अनुसार पंकज मिश्रा ने रिमांड पर पूछताछ में जो बातें बतायी हैं, उससे सत्ता के कुछ करीबियों की परेशानियां बढ़ेंगी। जल्द ही ईडी इस मामले में रांची के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है। रिमांड पर की जा रही पूछताछ में पंकज मिश्रा कई सवालों के जवाब में खामोश रहता है। हालांकि कोलकाता के एक कारोबारी का नाम पूछताछ में सामने आया है, जहां अवैध खनन से कमाई का पैसा पहुंचता था। ईडी उस कारोबारी के हवाला कारोबार के संबंध में पड़ताल में जुटी है।

बिहार से भी कई गाड़ियों की खरीद की जांच

ईडी को पंकज मिश्रा के सहयोगी रहे बच्चू यादव के बारे में जानकारी मिली है कि उसने बिहार के अलग-अलग जगहों से वाहनों की खरीद की है। अधिकतर वाहनों की खरीद में कैश के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। ईडी वाहन के शोरूम से जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि ये वाहन मिथिलेश यादव, संजय यादव, लालू यादव समेत कई अन्य लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है।
ईडी कोर्ट में आज होगी पंकज की पेशी

पंकज मिश्रा को ईडी की स्पेशल कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड पर दिया था। ईडी कोर्ट के आदेश पर 21 जुलाई को आरोपित पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी रिमांड की अवधि 26 जुलाई को समाप्त हो रही है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपित पंकज मिश्रा को व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाना है। आरोपित की पेशी के साथ ईडी पूछताछ के लिए और आठ दिनों की ईडी रिमांड की मांग कर सकता है। ईडी ने 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को अरेस्ट किया था। ईडी संताल परगना में इलिगल माइनिंग के जरिए 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई और टेंडर मैनेज करने के मामले में पंकज मिश्रा से पूछताछ कर रही है।