झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में जेएमएम के एक्स कैशियर रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ

झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ जारी जांच में ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां मिल रही है। जांच की कड़ी में नये-नये चेहरे भी जुड़ते जा रहे हैं। इन चेहरों के जुड़ने से नये खुलासे भी हो रहे हैं।सूचना है कि ईडी ने  पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन के कभी करीबी रहे जेएमएम के एक्स कैशिरयर रवि केजरीवाल से पूछताछ की है।

झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल मामले में जेएमएम के एक्स कैशियर रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ

रांची। झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ जारी जांच में ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां मिल रही है। जांच की कड़ी में नये-नये चेहरे भी जुड़ते जा रहे हैं। इन चेहरों के जुड़ने से नये खुलासे भी हो रहे हैं।सूचना है कि ईडी ने  पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन के कभी करीबी रहे जेएमएम के एक्स कैशिरयर रवि केजरीवाल से पूछताछ की है।

धनबाद: रंजीत साव मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश और एकाधिकार के लिए की गयी मर्डर

ईडी ने रवि केजरीवाल को पूछताछ के लिए ऑफिस में तलब किया है। रवि केजरीवाल ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। ईडी की टीमरवि से पूछताछ कर रही है। केजरीवाल से पूछताछ में किया नया खुलासा होता है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है। रवि का भ्रष्टाचार के आरोप में स्सपेंड की गयी आइएएस पूजा सिंघल से क्या कनेक्शन है, इसपर से भी पर्दा हटेगा।

ईडी पूजा सिंघल को पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब ईडी ने रविवार को जेएमएम से निष्कासित पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ईडी ने रवि केजरीवाल से पूछताछ के लिए बीते दिनों उन्हें समन भेजा था। इसके बाद रवि केजरीवाल ईडी के एयरपोर्ट स्थित ईडी ऑफिस रविवार की दोपहर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि रवि केजरीवाल को हेमंत सरकार गिराने की साजिश के आरोप में जेएमएम से निष्कासित कर दिया गया था। मामले में उनके खिलाफ धुर्वा पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज किया गया था।

दो साल पहले पद व पार्टी से हटाया था जेएमएम ने

रवि केजरीवाल सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। झामुमो ने उन्हें दो वर्ष पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था। रवि केजरीवाल के खिलाफ झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने कुछ माह पहले ही पुलिस स्टेशन में कंपेलन भी दर्ज कराई थी। एमएलए का आरोप था कि रवि केजरीवाल सीएम हेमंत की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं।