झारखंड: चतरा ASI के साथ मारपीट व पुलिस पर पथराव मामले में 49 अरेस्ट, 90 नेम्ड व 250 अननोन पर FIR

झारखंड के चतरा में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव और बंधक बनाये गये  ASI शशिकांत ठाकुर व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में 90 नेम्ड व 250 अननोन पर FIR दर्ज की गयी है। घटना के बाद वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर पुलिस ने 12 घंटों के भीतर 49 हमलावर और उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया है।

झारखंड: चतरा ASI के साथ मारपीट व पुलिस पर पथराव मामले में 49 अरेस्ट, 90 नेम्ड व 250 अननोन पर FIR

चतरा। झारखंड के चतरा में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव और बंधक बनाये गये  ASI शशिकांत ठाकुर व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में 90 नेम्ड व 250 अननोन पर FIR दर्ज की गयी है। घटना के बाद वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर पुलिस ने 12 घंटों के भीतर 49 हमलावर और उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:कोलकाता, भुवनेश्वर, पटना, रांची, गुवाहाटी और रायपुर में भी होगा स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन

 उपद्रवियों को बख्सा नहीं जायेगा: एसपी

सदर पुलिस स्टेशन में मंगलवार की देर रात दर्ज हुई FIR पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एफआइआर ऑन ड्यूटी पुलिस अफसर व जवानो पर जानलेवा हमला करने और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने तथा पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप में है।एसपी राकेश रंजन ने बताया कि किसी भी उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जायेगा। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों से उपद्रवियों की पहचान की गई है। उसी के आधार पर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। उन्होंने आम लोगों से गैर कानूनी मामलों में संलिप्त नहीं होने की अपील की। मामले के अनुसंधान के बाद प्राथमिकता के आधार पर दोषियों को सजा दिलाने की बात उन्होंने कही। ग्रामीणों को उकसाने और ASI शशिकान्त ठाकुर के खिलाफ भड़काने वाले शख्स को भी पुलिस चिन्हित कर रही है।

घायल पुलिसकर्मियों से मिले एसपी
एसपी राकेश रंजन ने बंधक बनाये जाने,पथराव मारपीट व मामले में घायल और पुलिसकर्मियों से सदर अस्पताल पहुंचकर मुलाकाता की। एसपी ने एसडीपीओ अविनाश कुमार और सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन सिंह को पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज व देख रेख करने का निर्देश दिया। पथराव व मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी एएसआई शशिकांत ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया कर दिया गया है।
यह है मामला
चतरा सदर पुलिस स्टेशन एरिया के चंगेर गांव के समीप मंगलवार आठ नवंबर की सुबह 8:30 बजे पिकअप वान और बाइखकी सीधी टक्कर हो गई थी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलेत सदर पुलिस स्टेशन के ASI शशिकांत ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जख्मी युवकों को पुलिस की गाड़ी से सदर अस्पताल भेज दिया।इस बीच गांव के कुछ उपद्रवी पिकअप के ड्राइवर की पिटाई कर रहे थे। एएशआइशशिकांत ठाकुर उसे भीड़ से निकाला और पिकअप पर बैठाकर पुलिस स्टेशन लेकर आने लगे। गांव के कुछ बदमाशों ने भीड़ को भ्रम में फैला दिया कि एएशआइ को आगे ले जाकर छोड़ देगा। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई। आक्रोशित लोगों ने एएसआइ जमादार को खदेड़ कर पकड़ा तथा अर्द्धनग्न कर उसकी पिटाई की। एएसआइ की बचाव के लिए पुलिस बल पहुंची जब हल्का बल का प्रयोग किया, तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। जिसमें पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये।