Jharkhand: हजारीबाग में दम घुटने से नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े बिहार के चार युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर
झारखंड के हजारीबाग में टाउन से सटे कटकमदाग पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत रसुलीगंज गांव के एक घर में बुधवार रात को कोयले का चूल्हा जलाकर सोए सात युवकों में से चार की मौत दम घुटने से हो गई। वहीं तीन अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
- रात में कोयले का चूल्हा जलाकर सोये थे सात युवक
- कमरे में धुआं भर जाने की वजह से घटी घटना
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में टाउन से सटे कटकमदाग पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत रसुलीगंज गांव के एक घर में बुधवार रात को कोयले का चूल्हा जलाकर सोए सात युवकों में से चार की मौत दम घुटने से हो गई। वहीं तीन अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली : बृजभूषण के करीबी संजय सिंह ने जीता कुश्ती महासंघ अध्यक्ष का चुनाव
कमरे में गैस भर जाने से युवकों का दम घुट गया
मृतकों में राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रिन्स कुमार और अरमान अली शामिल हैं, वहीं गंभीर रूप से बीमार रोहित यादव, सलमान खान और राकेश कुशवाहा का इलाज आरोग्यम हॉस्पिटल में चल रहा है। सभी युवक इंडियन एसोसिएट्स नामक नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े हुए थे। किराये के घर में रह रहे थे। रात में ठंढ़ अधिकक होने के कारण युवकों ने कोयले का चूल्हा जलाकर कमरे में रख लिया और सो गये। इस बीच कमरे में गैस भर गई और नींद में होने के कारण सभी युवक इसकी चपेट में आ गये।
पुलिस प्रशासन ने युवकों के परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दी है। टाउन के पास पेलावल-रोमी में में 21 दिसंबर, 2021 को हुई ऐसी ही घटना हुई थी। एक नवनिर्मित मकान में सोते समय कोयला, अंगीठी (पारंपरिक कोयला स्टोव) और रूम हीटर जलाने के कारण दम घुटने से तीन लोगों की जान चली गई थी।