झारखंड: दावे के साथ कहता हूं कि एसआइ रूपा तिर्की की मौत सुसाइड नहीं: एक्स आईजी अरुण उरांव
साहेबगंज महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के एक माह पूरा होने के मौके पर शनिवार को आदिवासी संगठनों के तत्वावधान में राजधानी रांची के तिलता बगीचा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में रूपा तिर्की के माता पिता व परिजन सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे। लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति एवं न्याय के लिए प्रार्थना की।
- रूपा तिर्की की मौक के एक माह होने पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोले लोग-लेकर रहेंगे इंसाफ
रांची। साहेबगंज महिला थाना की प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के एक माह पूरा होने के मौके पर शनिवार को आदिवासी संगठनों के तत्वावधान में राजधानी रांची के तिलता बगीचा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में रूपा तिर्की के माता पिता व परिजन सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे। लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति एवं न्याय के लिए प्रार्थना की।
. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संरक्षक एवं एक्स आईजी डॉ अरुण उरांव ने कहा कि मैं स्वयं पुलिस डिपार्टमेंट में रहा हूं। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि रूपा तिर्की का मामला सुसाइड का बिलकुल नहीं है।इसके पीछे गहरी साजिश है। पुलिस द्वारा इस बड़े संदिग्ध मामले को बिना जांच -पड़ताल सुसाइड करार कर देना गम्भीर षडयंत्र की ओर इशारा करता है। बावजूद स्टेट गवर्नमेंट अब तक इस मामले में चुप है। इस कृत्य से आदिवासी समाज का आदिवासी सीएम व जन प्रतिनिधियों से विश्वास उठ गया है।
अब इंसाफ लेकर रहेंगे: राजीव कुमार
एडवोकेट राजीव कुमार ने कहा कि पहले भी इस तरह की कई घटना हो चुकी हैं। अब और इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। इंसाफ और न्याय के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे। पहले भी झारख्ंड में ऐसी घटना हो चुकी है। बार-बार आदिवासी समाज को निशाने पर लिया जा रहा है।
आदिवासी समाज अगर सरकार बना सकता है तो गिरा भी सकता है: अमर उरांव
जिप सदस्य अमर उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज अगर सरकार बना सकता है तो ऐसे कृत्यों के कारण गिरा भी सकता है। सीएम किसी मुगालते में ना रहें कि वे सर्वेसर्वा हैं। आदिवासी मंत्रियो के बोल नही निकल रहे।झारखंड में अगर आदिवासी बेटी को न्याय नही मिला तो फिर किस राज्य में न्याय मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हेमंत सोरेन सब जानते हुए रूपा की मर्डर मामले में पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। ऐसा हमलोग नहीं होने देंगे। अब तो लग रहा है कि सभी सबूत मिटाने के बाद सीबीआई जांच का आदेश आयेगा ताकि आदिवासी बेटी को बदनाम किया जा सके।
बैठक में रवि तिग्गा, आरती कुजूर, तीर्थनाथ आकाश ने भी संबोधित किया। सभी ने रूपा के परिजनों को न्याय मिलने तक आन्दोलन की बात कही।श्रद्धांजलि सभा में प्रभात तिर्की, संगम उरांव,रमेश मुण्डा,मुकेश भगत,कुशल उरांव,अनीता गाड़ी,सोमा लकड़ा,सोनू मुंडा,चम्पा कुजूर,कुंदरसी मुंडा,सुनीता मुंडा, सुनिल कच्छप, विक्की उरांव, रेणु तिर्की, हेमंत गाड़ी, पंकज टोप्पो, संजय कुजुर, भीम उरांव, जगलाल मुंडा, राहुल तिर्की सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।