Jharkhand : स्टेट गवर्नमेंट की विफलता से धनबाद में जा रही है निर्दोषों की जान: बाबूलाल मरांडी
धनबाद जिले के रामकनाली ओपी एरिया के बुट्टू बाबू बंगला मुंडा धौड़ा के पास भू-धंसान से आधा दर्जन घर जमींदोज और मवेशियों की मौत। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा– सरकार और BCCL की विफलता जिम्मेदार, पुनर्वास की व्यवस्था नहीं।

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा पुलिस अनुमंडल एरिया में भू-धंसान की घटनाये लगातार लोगों की जान ले रही हैं, लेकिन सरकार और बीसीसीएल (BCCL) दोनों ही गंभीर नहीं दिख रहे। पांच सितंबर को रामकनाली ओपी क्षेत्र के बुट्टू बाबू बंगला, मुंडा धौड़ा के पास हुए भू-धंसान में आधा दर्जन से अधिक घर जमींदोज हो गए, जबकि करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर के मानगो में बढ़ते अपराध पर लगाम, नया पुलिस अनुमंडल बनाने का फैसला
झारखंड के एक्स सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार बाघमारा एमएलए शत्रुघ्न महतो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मरांडी ने मुंडा धौड़ा की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों व एमएलए से मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट की विफलता के कारण जमींदोज की घटनाएं हो रही हैं। स्टेट गवर्नमेंट अगर चाहती, तो यहां के लोगों को पहले ही पुनर्वास की व्यवस्था करवा देती। इसमें बीसीसीएल प्रबंधन की भी लापरवाही है।
बाबूलाल ने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट को प्राथमिकता के आधार पर यहां के लोगों को पुनर्वासित करना चाहिये था। इस मामले को वह सदन में उठायेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि बार-बार धनबाद जिले में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार की नींद नहीं खुल रही है।
प्रशासन इलिगल माइनिंग पर रोक लगा दे, बंद हो जायेगी कोयला चोरी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां अवैध खदानें भी संचालित हैं। यहां के एसएसपी इस पर रोक लगा दे, स्वत: कोयला चोरी रुक जायेगी। मां अंबे आउटसोर्सिंग में भू-धंसान की घटना में मारे गये लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीएल व डीजीएमएस के अफसर इसके लिए जिम्मेवार है।
इस मौके पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, महामंत्री मानस प्रसून, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, भरत शर्मा, कार्तिक महतो, दिनेश रवानी, उत्तम ग्याली, राजू शर्मा, गौरचंद बाउरी, बबलू बनर्जी, प्रिंस शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, रवींद्र विजन, मुकेश झा, श्याम किशोर कल्लू, मनोज गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, कंचन चौरसिया, सरोज विश्वकर्मा, पंकज सिंह समेत अन्य मौजूद थे।