झारखंड: एमपी निशिकांत की वाइफ को हाईकोर्ट से राहत बरकरार, 27 को अगली सुनवाई, पीड़क कार्रवाई पर रोक हटवाने कोर्ट पहुंची गवर्नमेंट
झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को जमीन खरीद मामले में आरोपित गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम की क्वॉशिंग याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट इस मामले में 27 जनवरी को अंतिम सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। इस तरह मामले में एमपी की वाइफ को रहात बरकरार है।
रांची। झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को जमीन खरीद मामले में आरोपित गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम की क्वॉशिंग याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट इस मामले में 27 जनवरी को अंतिम सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। इस तरह मामले में एमपी की वाइफ को रहात बरकरार है।
उल्लेखनीय है कि कि देवघर में जमीन खरीद मामले में सांसद निशिकांत दुबे की वाइफ अनामिका गौतम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि अफसरों से मिलीभगत कर इन्होंने राजस्व की हानि की है। इसके खिलाफ अनामिका गौतम ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर एफआइआर रद्द करने की मांग की है। इस पर पूर्व में कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्यवाही पर रोक लगाई है।
एमपी की वाइफ के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक हटवाने कोर्ट पहुंची गवर्नमेंट
झारखंड गवर्नमेंट ने एपी निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को हटाने की मांग हाई कोर्ट से की है। स्टेट गवर्नमेंट ने झारखंड हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर नोकरसिव के आदेश को खत्म करने की गुहार लगायी है।