झारखंड: खूंटी-चाईबासा बॉर्डर के जंगल में पुलिस –नक्सली एनकाउंटर, 10 लाख का इनामी PLFI सब एरिया कमांडर ढेर

खूंटी और चाईबासा के बोडरिंग एरिया में गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पिडिंग और बड़ा केसेल के समीप जंगल में पुलिस और पीएलएफआई के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर में  10 लाख का इनामी PLFI सब एरिया कमांडर शनिचर सुरिन को मार गिराया है।

झारखंड: खूंटी-चाईबासा बॉर्डर के जंगल में पुलिस –नक्सली एनकाउंटर, 10 लाख का इनामी PLFI सब एरिया कमांडर ढेर
शनिचर सुरिन (फाइल फोटो)।

रांची। खूंटी और चाईबासा के बोडरिंग एरिया में गुदड़ी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पिडिंग और बड़ा केसेल के समीप जंगल में पुलिस और पीएलएफआई के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने एनकाउंटर में  10 लाख का इनामी PLFI सब एरिया कमांडर शनिचर सुरिन को मार गिराया है।
खूंटी पुलिस की ऑपरेशन में पीएलएफआई के साथ शुक्रवार की शाम को एनकाउंटर हुई थी। सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि रनिया और गुदड़ी के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी भ्रमणशील है। पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही जंगल में पहुंची, वैसे ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की। दो घंटे से अधिक समय तक चली एनकाउंटर पीएलएफआई का सब एरिया कमांडर शनिचर सुरीन मारा गया। मौके से पुलिस ने एक बाइक समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया है।
शनिचर सुरीन पिता का नाम चरका सुरीन, ग्राम सरिता थाना कामडारा जिला गुमला का निवासी था।

शनिचर सुरीन का मारा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। दो दिनों के भीतर दो बड़े कुख्यात नक्सली पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं। दो दिन पहले गुमला जिले के कुरुमगढ में भाकपा माओवादियों रिजनल कमांडर 15 लाख रुपये का इनामी बुधेश्वर उरांव मारा गया था। पीएलएफआइ का जोनल कमांडर 10 लाख रुपये का इनामी शनिचर सुरीन को भी ढेर किया गया।