Jharkhand : लातेहार में पुलिस को मिली सफलता, आर्म्स और लेवी की राशि के साथ JJMP के चार उग्रवादी अरेस्ट
झारखंड के लातेहार जिले के छिपादोहर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को आर्म्स और लेवी की राशि के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को छिपादोहर पुलिस स्टेशन में बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के छिपादोहर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को आर्म्स और लेवी की राशि के साथ अरेस्ट किया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को छिपादोहर पुलिस स्टेशन में बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:जेल में रहकर अमन सिंह ने की करोड़ों की कमाई! बिजनसैन से प्रतिमाह एक करोड़ की रंगदारी
सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर पुलिस स्टेशन एरिया के हंसराज टोला मेंनवीन तिर्की के घर के पास अननोन क्रिमिनल आर्म्स के साथ पहुंच ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। मामले की सत्ययता की जांच के लिए पुलिस टीम गांव में पहुंची, तो देखा कि कुछ लोग नवीन तिर्की के घर में घुस कर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को देख सभी क्रिमिनल भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चार क्रिमिनलों को पकड़ लिया। इनमें सामदेव सिंह, रामसुंदर सिंह, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं। जबकि मोहन परहिया उर्फ आलोक परहिया भागने में सफल रहा। पकड़े गये सभी उग्रवादी लातेहार पुलिस स्टेशन एरिया के ही रहनेवाले हैं।
जेजेएमपी के सुप्रीमो के कहने पर आये थे गांव
इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये चारों उग्रवादी जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पूलोहारा के कहनेपर लेवी वसूलने एवं जमीन में कब्जा दिलानेके लिए आये थे। हंसराज टोला में अपनेसंगठन के पुरानेसाथी मोहन परहिया के कहने पर जमीन पर कब्जा दिलानेके लिए आये थे। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास सेचार मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, लेवी के 71 हजार रुपये और उपयोग में लाया गया एक स्विफ्ट कार (जेएच 01ईजे-3734) बरामद किया गया है। पुलिस छापामारी अभियान में
छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआइ रंजीत राम और काशी महली समेत कई पुलिस जवान शामिल थे।