भौंरा ओपी प्रभारी SI हिमांशु के साथ झारखंड पुलिस, DGP बोले- हर संभव किया जा रहा है मदद 

डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि भौंरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुवंर को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस परिवार तत्पर है। डीजीपी ने झारखंड पुलिस एसोसिएशन के डेलीगेशन से रांची में मुलाकात में यह बातें कही। 

भौंरा ओपी प्रभारी SI हिमांशु के साथ झारखंड पुलिस, DGP बोले- हर संभव किया जा रहा है मदद 
रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि भौंरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुवंर को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस परिवार तत्पर है। डीजीपी ने झारखंड पुलिस एसोसिएशन के डेलीगेशन से रांची में मुलाकात में यह बातें कही। 

पुलिस एसोसिएशन के डेलीगेशन ने मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में इलाजरत भौंरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार की स्थिति के बारे में डिटेल जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि हिमांशु को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें हायर सेंटर ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस तक लाइन अप किया गया है। दुर्गापुर के जिस हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु कुमार की स्थिति स्टेबल हो जाए और वहां के डॉक्टर अन्यत्र ले जाने की अनुमति दे दें। इसी क्षण का इंतजार किया जा रहा है। मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी कहा है कि पेसेंट स्टेबल हो जाए तो उसे हायर सेंटर ले जाया जा सकता है।
 झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीजीपी से मिलने वाले डेलीगेशन ने उन्हें हिमांशु कुमार के साथ घटी घटना और उसकी स्थिति के बारे में बताया। डीजीपी ने डेलीगेशन से कहा कि उन्हें हर पल की जानकारी है। प्रांतीय टीम ने कहा कि हिमांशु कुमार के दुख की घड़ी में सूबे की पुलिस परिवार उनके साथ खड़ी है। डेलीगेशन में अरविंद यादव, अक्षय राम, मो महताब आलम,अंजली यादव शामिल थे।
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लगातार परिजन व डॉक्टर के संपर्क में हैं। एसएसपी व जिला पुलिस परिवार की ओर से हिमांशु के इलाज का खर्च वहन किया जा रहा है। भविष्य में मदद करने की बात कही गयी है। एसएसपी ने डीसी को हिमांशु के इलाज के लिए एयर एबुंलेंस उपलब्ध कराने व हायर सेंटर भेजने के लिए इलाज में होनेवाली खर्च के लिए लगभग  20 लाख रुपये उपलब्ध कराने लिए अग्रतर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को सिंदरी शहरपुरा में लक्की सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर पर हमला बोल दिया था। उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे वे वही गिर गये थे। गंभीर हालत में उन्हें सिंदरी से लाकर धनबाद असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां से उन्हें मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर रेफ़र किया गया था।हिमांशु का ऑपरेशन कर दिया गया है। आठ दिनों से उन्हें होश नहीं आया है। उनकी हालत को लेकर मां गीता देवी व भाई दीपक कुमार समेत अन्य परेशान हैं।