Jharkhand: टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में डकैती, क्रिमिनलों ने आठ पैसेंजर्स को किया घायल
झारखंड में लातेहार के छिपादोहर और बरवाडीह स्टेशन के बीच संबलपुर से दिल्ली जा रही टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती हुई है। सीआईसी सेक्शन के लातेहार व बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर टाटानगर से जम्मूतवी जा रही 18309 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के एस 9 कोच में क्रिमिनलों ने लूटपाट की।
रांची। झारखंड में लातेहार के छिपादोहर और बरवाडीह स्टेशन के बीच संबलपुर से दिल्ली जा रही टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती हुई है। सीआईसी सेक्शन के लातेहार व बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर टाटानगर से जम्मूतवी जा रही 18309 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के एस 9 कोच में क्रिमिनलों ने लूटपाट की।
यह भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी की 11 स्टेट को दिया बड़ा सौगात, देश को समर्पित नौ नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
डकैतों का दल पैसेंजर्स से ज्वेलरी, पैसे और कई सामान लूट डकैती को अंजाम देने के बाद सभी क्रिमिनल बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग का ट्रेन से उतर कर भाग निकले। बताया जाता है कि क्रिमिनल लातेहार स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुए थे। लातेहार से ट्रेन के खुलते ही क्रिमिनलों ने एस 8 एवं इस 10 को जोड़ने वाली इंटरकनेक्ट स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। इस बीच उनमें से एक दूसरे गुट ने हवा में फायर कर यात्रियों से लूटपाट कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडे से मार कर आठ पैसेंजर्स घायल कर दिया ।
डकैतों ने पैसेंजर्स को डराने के लिए ट्रेन में हवाई फायरिंग भी की। जब ट्रेन डाल्टनगंज स्टेशन पहुंची तो पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा किया। घायल पैसेंजर्स का डाल्टनगंज स्टेशन पर इलाज किया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेल निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि सभी घायल यात्रियों का इलाज एमएचसीएच से डॉक्टर बुलवाकर किया गया। इलाज के बाद जीआरपीएफ पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट कर सभी को जम्मू तक छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाकर छापामारी अभियान चलायी जा रही है।