झारखंड:सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण, सौर ऊर्जा से दो रुपये तक सस्ती मिलेगी बिजली
सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड की सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण किया। स्टेट गवर्नमेंट ने अगले पांचसालों में (2022-23 से 2026-27 तक) सौर ऊर्जा से 4000 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन का टारगेट फिक्स किया है।
- पांच साल में 4000 मेगावाट का टारगेट
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड की सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण किया। स्टेट गवर्नमेंट ने अगले पांचसालों में (2022-23 से 2026-27 तक) सौर ऊर्जा से 4000 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन का टारगेट फिक्स किया है।
झारखण्ड में अक्षय ऊर्जा की असीम संभावनाएं हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 5, 2022
मगर आजतक यह सिर्फ कोयला के लिए विख्यात रहा।
आज निवेशकों के लिए हम सौर ऊर्जा नीति लेकर आये हैं। सौर ऊर्जा में निवेश से देश और राज्य को सतत विकास की ऊँचाइयों तक ले जाने में सार्थक सहयोग मिलेगा।
आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
जोहार! pic.twitter.com/P6bnZglmRD
यह भी पढ़ें:बिहार: लालू यादव की तबीयत में उतार-चढ़ाव, ICU में शिफ्ट किये गये, मोदी, सोनिया व राहुल ने तेजस्वी किया फोन
सौर ऊर्जा से राज्य के लोगों को दो से ढाई रूपये प्रति यूनिट बिजली मिल सकेगी। अभी चार से पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती है। गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। धनबाद और दुमका हवाई अड्डे का संचालन सौर ऊर्जा से होगा। यहां 600-600 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। सौर ऊर्जा नीति की लांचिंग कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जिस प्रकार हर व्यक्ति को भोजन की जरूरत है, उसी प्रकार सभी के लिए ऊर्जा भी आवश्यक है। परंपरागत ऊर्जा का उत्पादन कोयले से होता है। इसकी दिक्कतों से हम वाकिफ है। ऐसे में हमें ऊर्जा के दूसरे विकल्प में जाना चाहिए। राज्य को और स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा नीति कारगर साबित होगी। इस नीति के तहत उद्योग लगाने वालों का सरकार हर संभव मदद देगी।
कई जिलों में 30-40 मेगावाट की खपत
सीएम ने कहा कि कई जिलों में 30-40 मेगावाट बिजली की खपत है। एक एकड़ जमीन में लगी सौर ऊर्जा से एक मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है तो संबंधित जिलों में 400-500 एकड़ जमीन में प्लांट लगने से वहां की बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से हो जाएगी।
बिजली पहुंचाने में होती है दिक्कत
सीएम ने कहा झारखंड ऐसा राज्य है जहां पहाड़, नदी-नाले, दुर्गम क्षेत्र ज्यादा हैं। यह ट्रांसमिशन लाइन से बिजली पहुंचाने में कठिनाई होती है। समय ज्यादा लगता है और आम जनों को भी परेशानी होती है। सौर ऊर्जा के माध्यम से हर वह काम हो सकेंगे जो आज उत्पादित होने वाली बिजली से होते हैं।
सौर ऊर्जा पर निर्भर पहला जिला होगा गिरिडीह
सौर ऊर्जा नीति के लांचिंग समारोह में गिरिडीह से जेएमएम एमलए सुदिव्य कुमार सोनू भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। सीएम ने गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गिरिडीह पहला जिला होगा जो सौर ऊर्जा पर निर्भर होगा। जिला प्रशासन के साथ मिलकर घर-घर में घरेलू उपयोग के लिए सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाए। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रचार-प्रसार करें। गिरिडीह राज्य भर में उदाहरण के रूप में स्थापित होगा।
समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, जरेडा के निदेशक केके वर्मा, सीईईडब्ल्यू के सीईओ अरूणाभ घोष समेत कई अफसर मौजूद थे।