झारखंड: साहिबगंज गंगा नदी में मालवाहक जहाज असंतुलित होने से तीन ट्रक डूबे, ड्राइवर लापता
झारखंड के साहिबगंज स्थित गंगा में मालवाहक जहाज पर ट्रक लोडिंग के दौरान हादसा होने से ड्राइवर सहित ट्रक गंगा नदी में डूब गयी। ट्रक और ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। डीसी और कंपनी के मैनेजर ने एक ट्रक और चालक के गंगा में समाने की पुष्टि की है।
- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लदा था गिट्टी लदा
साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज स्थित गंगा में मालवाहक जहाज पर ट्रक लोडिंग के दौरान हादसा होने से ड्राइवर सहित ट्रक गंगा नदी में डूब गयी। ट्रक और ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है। डीसी और कंपनी के मैनेजर ने एक ट्रक और चालक के गंगा में समाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: 17 नगर निगमों में बीजेपी सात और महागठबंधन के नौ मेयर हुए निर्वाचित
झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में पुल निर्माण कार्य करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉम कंपनी का एक मालवाहक जहाज ट्रक लोडिंग करने के दौरान असंतुलित हो गया। जहाज पर सवार एक ट्रक पानी में जा गिरा। जबकि कई ट्रक जहाज पर ही पलट गये। साहिबगंज जिले के डीसी रामनिवास यादव और कंपनी के मैनेजर ने ड्राइवर सहित एक ट्रक पानी में गिरने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि टायर फटने के दौरान जहाज असंतुलित हुआ। तीन ट्रक जहाज पर पलट गये, जबकि एक ट्रक ड्राइवर सहित गंगा मे समा गया है। उन्होंने कहा कि घटना गंगा किनारे लोडिंग के दौरान घटी है। जल्द ही ट्रक और उसमे सवार लोगों को निकाल लिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी यहां ऐसी घटना घट चुकी है।वहीं डूबे ट्रक के ड्राइवर के परिजनों के अनुसार जहाज पर छह से सात ट्रक सवार थे। जिसमे एक ट्रक में उनका रिश्तेदार सफुद्दीन भी सवार था, जो जहाज के असंतुलित होने के कारण ट्रक सहित गंगा मे समा गया है। मालवाहक जहाज साहिबगंज से मनिहारी घाट की तरफ जाने के लिए चिप्स से भरे ट्रक को लोड किया जा रहा था। जहाज पर लोडिंग हो रहा था उसी दौरान जहाज अनियंत्रित हो गया। एक ट्रक जहाज से गंगा नदी में गिर गया। इस घटना के बाद से दो लोग लापता बताये जा रहे है। दोनों लोगों की तलाश जारी है।
घटना के समय सुबह घना कोहरा छाया था। जहाज पर अधिकतम 10 हाइवा लोड करनेकी क्षमता है। इस जहाज के माध्यम से गंगा पुल के मेटेरियल को साइट पर पहुंचाया जाता है। हादसे में तीन हाइवा जहाज पर पर ही पलट गये। कंपनी सूत्रों ने बताया कि घटना के समय जहाज गरम घाट से पश्चिम की तरफ कुछ दूरी पर शोभनपुर दियारा से स्टोन चिप्स आदि लेकर मनिहारी साइट रवाना हो रहा था।
सरफुद्दीन अंसारी नामक ड्राइवर लापता
एमवी इंफ्रा लिंक 1 नामक जहाज के ड्राइवर कोलकाता के डायमंड हार्बर निवासी शेख बबलूव उपचालक शेख रकीब ने बताया कि जहाज पर लोड स्टोन चिप्स से भरे एक हाइवा का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। इससे जहाज एक तरफ करवट ले लेने सेउस पर लोड तीन हाइवा गंगा मेंडूब गये। इनमें से एक हाइवा का ड्राइवर लापता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो गंगा में डूब गया। लापता हाइवा चालक की पहचान धनबाद के गोविंदपुर स्थित फुफुआडीह निवासी सरफुद्दीन अंसारी (36 वर्षीय )के रूप में की गई है। मौके पर मौजूद सरफुद्दीन के भांजे रियाज नेइसकी पुष्टि की। रियाज ने बताया कि उसका मामा डीबीएल कंपनी का हाइवा चलाता है। कहा कि हादसे के बाद से सरफुद्दीन लापता है।
डूबे हुए हाइवा और ड्राइवर की तलाश जारी
दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के भानु प्रताप सिंह ने कहा कि वे अभी किसी काम से बाहर हैं। उनको जहाज दुर्घटना के बारे मेंप ता चलाहै। घटना की सूचना मिलतेही एसडीओ राहुलजी आनंदजी,एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, साहिबगंज मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के अलावा बिहार के मनिहारी थाना प्रभारी रामविलास सिंह व एसआइ विपिन कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं।