झारखंड: कोडरमा में फोटो खिंचाने में बिहार के ट्रेनी DSP की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दोस्त की मौत, तीन कस्टडी में
कोडरमा जिले के चंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया की तिलैया जवाहर घाटी के पास शुक्रवार देर शाम फोटो खींचाने के दौरान बिहार के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमाक की सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गयी। गोली लगने से पटना बेउर निवासी निखिल रंजन (25) की मौत हो गयी।
कोडरमा। जिले के चंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया की तिलैया जवाहर घाटी के पास शुक्रवार देर शाम फोटो खींचाने के दौरान बिहार के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमाक की सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गयी। गोली लगने से पटना बेउर निवासी निखिल रंजन (25) की मौत हो गयी।
कोडरमा पुलिस बिहार के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार समेत तीन युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
चार युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे जवाहर घाट
बिहार के बक्सर जिले में पोस्टेड ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार कोडरमा जवाहर घाट पिकनिक मनाने आये थे। डीएसपी अभी लीव पर हैं। आशुतोष के साथ निखल रंजन व दो अन्य दोस्त भी थे। एक्शन फ़ोटो खींचने के दौरान डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर से गोली फायर हो गयी जो निखिल रंजन को लग गयी। आनन-फानन में निखल को कोडरमा सदर हॉस्पीटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रेनी आशुतोष और दो अन्य युवक सिद्धार्थ और सौरभ को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। निखिल के भाई विनीत सिन्हा ने फोन पर आपसी रंजिश में मर्डर का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा व तिलैया डैम ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन की। कोडरमा डीएसपी (हेडक्वार्टर) संजीव कुमार सिंह पुलिस के साथ बहार के ट्रेनी डीएसपी व उसके दोस्त को लेकर खुद देर रात घटनास्थल पर जांकर जांच की। डीएसपी ने बाताय कि बिहार के ट्रेनी डीएसपी के रिवॉल्वर से गोली चलने व इससे उनके एक दोस्त की मौत की घटना हुई है।