झारखंड: BJP के 16 या JMM के 21 MLA कौन किसके संपर्क में, हेमंत सोरेन या बीजेपी किसको लगेगा झटका

झारखंड में संभावित राजनीतिक उथलपुथल की अटकलों के बीच में बीजेपी व जेएमएम की ओर से बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। जेएमएम ने सोमवार को दावा किया है, बीजेपी के 16 एमएलए पार्टी से अलगल होकर हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को समर्थन देना चाहते हैं। वहीं बीजेपी दावे को हास्यास्पद और सरासर झूठ बताते हुए कहा है कि जेएमएम डूबता जहाज है। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे  ने दावा किया है कि जेएमएम के 21 एमएलए ने विद्रोह कर दिया है। 

झारखंड: BJP के 16 या JMM के 21 MLA कौन किसके संपर्क में, हेमंत सोरेन या बीजेपी किसको लगेगा झटका
  • बीजेपी के 16 एमएलए हेमंत को देना चाहते हैं समर्थन: सुप्रियो भट्टाचार्य
  • जेएमएम के 21 एमएलए ने कर दी बगावत: निशिकांत

रांची। झारखंड में संभावित राजनीतिक उथलपुथल की अटकलों के बीच में बीजेपी व जेएमएम की ओर से बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। जेएमएम ने सोमवार को दावा किया है, बीजेपी के 16 एमएलए पार्टी से अलगल होकर हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को समर्थन देना चाहते हैं। वहीं बीजेपी दावे को हास्यास्पद और सरासर झूठ बताते हुए कहा है कि जेएमएम डूबता जहाज है। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे  ने दावा किया है कि जेएमएम के 21 एमएलए ने विद्रोह कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:मन करता है कि राजनीति ही छोड़ दूं ,गांधी के समय पॉलिटिक्स विकास के लिए होती थी,अब सत्ता के लिए : गडकरी

बीजेपी के 16 MLA संपर्क में, हेमंत को देना चाहते समर्थन
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को दावा किया ग्रुप समूह बनाकर हेमंत सरकार को समर्थन देना चाहते हैं। रांपी जेएमएम ऑफिस में पार्टी सेंट्रल कमेटी के मेंबर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के एमएलए अपने प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी विधायक दल के स्वयंभू नेता से नाराज हैं। दोनों नेताओं की कार्यशैली की वजह से एमएलए में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि इन बीजेपी एमएलए को महाराष्ट्र की तरह ग्रुप तैयार करने में महारत हासिल है। पार्टी ने इस पर गंभीरता से विचार करने का मन बनाया है। अगर बीजेपी के वे 16 विधायक अलग गुट बनाकर सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है, तो जेएमएम इसका स्वागत करेगा।

जेएमएम डूबता हुआ जहाज: बाबूलाल

जेएमएम के दावे पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सबको पता है कि वंशवाद की बुनियाद पर अयोग्य के हाथों में सत्ता जाने से हो रही चौतरफा लूट के चलते झारखंड माल मुद्रा पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है। इसकी सवारी भला कौन करना चाहेगा? बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने कहा कि झामुमो महासचिव पंकज मिश्रा के जेल जाने के बाद पार्टी बौखला गई है। झामुमो के 21 विधायकों ने बगावत कर दी है। सीएम के परिवार में ही बगावत हो गया है। 


बीजेपी ने झामुमो के दावे को बताया हास्यास्पद

जेएमएम द्वारा बीजेपी के 16 एमएलए के संपर्क में रहने के दावे को भाजपा ने हास्यास्पद बताया है। पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो न सिर्फ राजनीतिक मर्यादा तोड़ रही है बल्कि झूठ के अपने पुराने रिकार्ड को भी ध्वस्त कर रही है। जेएमएम अपनी पार्टी के अस्तित्व की चिंता करें जो कि भ्रष्टाचार के कारण समाप्ति के कगार पर है। लूट और खसोट के आधार पर राजनीति करने वाले लोग सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाने का सहारा लेते हैं।