स्मार्ट हुई झारखंड पुलिस, स्टेट की पुलिसिंग का देश में छठा स्थान
सर्वे रिपोर्ट का दावा है कि झारखंड पुलिस की स्थिति में सुधार है और लॉ एंड ऑर्डर पहले की तुलना में बेहतर हुई है।पुलिसिंग से लेकर ज्यूडिशियल मदद दिलाने तक में झारखंड का रैंक आठ पायदान उपर पहुंच गया है।
- एक साल नौवें रैंक से ऊपर छठे रैंक पर पहुंची
- पुलिसिंग व न्यायिक मदद दिलाने तक में झारखंड का रैंक आठ पायदान ऊपर चढ़ा
रांची। सर्वे रिपोर्ट का दावा है कि झारखंड पुलिस की स्थिति में सुधार है और लॉ एंड ऑर्डर पहले की तुलना में बेहतर हुई है।पुलिसिंग से लेकर ज्यूडिशियल मदद दिलाने तक में झारखंड का रैंक आठ पायदान उपर पहुंच गया है।
टाटा ट्रस्ट नामक संस्था की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 के अनुसार पिछले एक साल में स्टेट की छवि सुधरी है। वर्ष 2019 में झारखंड 16वें पायदान पर था। 2020 में आठ पायदान उपर खिसकते हुए आठवें रैंक पर आ गया है। झारखंड पुलिस भी इस एक साल में 09वें रैंक से उपर छठे रैंक पर पहुंच गई है। झारखंड पुलिस न्यायिक मदद दिलाने में टॉप-5 में पहुंच गया है। 2019 में न्यायिक मदद दिलाने के मामले में 14वें रैंक पर था। एक साल बाद ही चौथे रैंक पर पहुंच गया है।
टाटा ट्रस्ट की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार ओवरऑल रैंकिंग में महाराष्ट्र लगातार दूसरे साल नंबर वन पर रहा। इसी तरह पंजाब लगातार दूसरे साल चौथे स्थान पर, उत्तराखंड लगातार दूसरे साल 15वें रैंक पर और उत्तर प्रदेश लगातार दूसरे साल 18वें स्थान पर रहा।
चार कटेगरी में कराया गया है सर्वे
टाटा ट्रस्ट की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 चार कटेगरी में सर्वे के आधार पर है। ये कटेगरी हैं पुलिस, न्यायपालिका, जेल व कानूनी मदद। एक साल में पुलिस कटेगरी में रैंक 09 से उपर खिसकते हुए छह पर आ गया है। इसी प्रकार न्यायपालिका में यह रैंक 14 से उपर खिसकते हुए नौ पर पहुंचा है। जेल की व्यवस्था में राज्य का रैंक 18 से खिसककर 15 पर पहुंचा है। आम लोगों को कानूनी मदद दिलाने के मामले में राज्य 14 से खिसककर चौथे रैंक में पहुंच गया है।
केरल-ओडिशा सहित छह स्टेट का प्रदर्शन खराब
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 के अनुसार एक साल में केरल, ओडिशा सहित छह राज्यों का प्रदर्शन खराब हुआ है। केरल राज्य का ओवर ऑल रैंक 2019 में जहां दो था, वह 2020 में पांचवें नंबर पर पहुंच गया। हरियाणा का रैंक पांचवें पायदान से खिसककर नौवें रैंक पर पहुंच गया। ओडिशा सात से घटकर 11वें स्थान पर, कर्नाटक छठे रैंक से घटकर 14वें रैंक पर, मध्य प्रदेश नौवें से घटकर 16वें रैंक पर और पश्चिम बंगाल 12वें रैंक से घटकर 17वें रैंक पर पहुंच गया है।