Jharkhand:RIIMS से छह दिन का नवजात चोरी, CCTV में बच्चे को लेकर भागती दिखी युवती
झारखंड के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक बार फिर यहां बच्चा चोरी की घटना हुई है। इस बार वार्ड के अंदर से छह दिन का बच्चा चोरी हो गया। रामगढ़ निवासी रमेश बेदिया ने बरियातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। बच्चा चोरी की घटना से रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
- पिता के बयान पर बरियातू पुलिस स्टेशन में FIR
- CCTV फुटेज की मदद से युवती की तलाश में जुटी पुलिस
रांची। झारखंड के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक बार फिर यहां बच्चा चोरी की घटना हुई है। इस बार वार्ड के अंदर से छह दिन का बच्चा चोरी हो गया। रामगढ़ निवासी रमेश बेदिया ने बरियातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। बच्चा चोरी की घटना से रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Justice Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, 11 नवंबर को लेंगे शपथ
रमेश ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपनी वाइफ और छह दिन के बेटे को लेकर रिम्स पहुंचा था। रिम्स में वाइफ इलाज कराना था। वह पर्चा कटाने के लिए लाइन में लगा तो एक युवती वहां आयी। युवती उसकी वाइफ से बातचीत करने लगी। पर्चा कटाने में मदद करने के बाद साथ में नाश्ता भी किया।घुलमिल जाने पर उसने बच्चे को गोद में लेकर मेन गेट तक पहुंचाया। इसके बाद वे वाइफ के साथ एचआइवी वार्ड में चले गये।
वार्ड के अंदर पहुंची युवती और बच्चा लेकर हुई फरार
रमेश के पीछे-पीछे युवती एचआइवी वार्ड में पहुंची।युवती उसकी वइफ के पास खड़ी हो गयी। नर्स ने रमेश की वाइफ को सुई देने के लिए अपने पास बुलाया तो युवती ने बच्चे को अपने गोद में ले लिया।नर्स जब इंजेक्शन लगा रही थी तो युवती बच्चा लेकर वार्ड से बाहर आ गयी। इसके बाद उन्होंने उस युवती को काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिली।
बच्चे को लेकर युवती गेट से निकल गयी बाहर
रमेश बच्चा खोजते हुए गार्ड के पास पहुंचे तो गार्ड ने बताया कि कुछ देर पहले सीढ़ी से उतरकर एक युवती काफी तेजी से जा रही थी। उसके पास एक बच्चा भी था।पुलिस ने रिम्स में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो उसमें देखा गया कि युवती बच्चा लेकर रिम्स कैंपस से बाहर निकल रही है। वहीं, बच्चा चोरी होने के बाद रमेश की वाइफ व परिजन सदमें में हैं। रमेश मिस्त्री का काम करता है।