शादी का सिर्फ एक साल, पत्नी ने मांगे पांच करोड़! जस्टिस पारदीवाला ने लगाई कड़ी फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन इंजीनियर की पत्नी को कड़ी फटकार लगाई। शादी तोड़े जाने के लिए पांच करोड़ की मांग पर कोर्ट ने कहा – "सपने बहुत बड़े हैं, अनुचित मांग बर्दाश्त नहीं।"

नई दिल्ली। शादी के महज एक साल बाद ही अलग होने की तैयारी कर रही एक महिला को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगायी है। वजह है – महिला की तरफ से की जा रही पांच करोड़ रुपये गुजारा भत्ते की मांग।
यह भी पढ़ें:Coal India बोनस विवाद पर कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मानकीकरण समिति की बैठक पर रोक
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के हसबैंड अमेजन में इंजीनियर हैं। उन्होंने वाइफ को 35-40 लाख रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन महिला ने इसे ठुकरा दिया और पांच करोड़ की मांग पर अड़ी रही। जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सुनवाई के दौरान महिला के वकील को फटकार लगाते हुए कहा – "आप इन्हें वापस बुलाकर गलती कर रहे हैं। इन्हें आप संभाल नहीं पाएंगे, सपने बहुत बड़े हैं।"
अगर यही रवैया रहा, तो कोर्ट को कड़ा आदेश जारी करना पड़ेगा
कोर्ट ने इस मांग को अनुचित बताते हुए दोनों पक्षों को सुप्रीम कोर्ट मीडिएशन सेंटर भेजा है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर यही रवैया रहा, तो कोर्ट को कड़ा आदेश जारी करना पड़ेगा। कोर्ट ने कहा कि शादी सिर्फ एक साल पुरानी है, इसलिए पत्नी से उचित और यथार्थपरक मांग की उम्मीद की जाती है। अब यह मामला पांच अक्तूबर सुबह 11:30 बजे मीडिएशन सेंटर में पेश होगा। उसके बाद कोर्ट की ओर से अगली सुनवाई की तारीख और निर्णय तय होंगे।
कोर्ट ने पाया कि शादी को सिर्फ एक ही साल हुआ था। कोर्ट ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की थी कि पत्नी बहुत ज्यादा मांग कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस जेबी पारदीवाला ने पुरुष के वकील से कहा, 'आप इन्हें वापस बुलाकर गलती कर रहेहैं। आप इन्हें नहीं संभाल पायेंगे। सपने बहुत ज्यादा बड़े हैं।' कोर्ट ने पांच करोड़ रुपये की मांग को अनुचित बताया है।