Jharkhand: धनबाद के वासेपुर में सनसनी! युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से बॉडी बरामद

धनबाद के वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। पुलिस जांच में जुटी, इलाके में सनसनी।

Jharkhand: धनबाद के वासेपुर में सनसनी! युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से बॉडी बरामद
बिलखते परिजन।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से युवक का बॉडी बरामद हुआ। मृतक की पहचान सोनू यादव (22), निवासी मटकुरिया चेकपोस्ट के रूप में हुई है। पुलिस ने छह संदिग्ध युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। 
यह भी पढ़ें:शादी का सिर्फ एक साल, पत्नी ने मांगे पांच करोड़! जस्टिस पारदीवाला ने लगाई कड़ी फटकार
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि रात में कई युवकों के साथ सोनू बैठा था। सभी का साथ में खाना-पीना चला। इसी विवाद में मारपीट की घटना हुआ है। प्रारंभिक छानबीन में आपसी विवाद में मर्डर की बात सामने आ रही है। मामले में छानबीन जारी है। 
लोकल लोगों ने वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेकपोस्ट इलाके में बॉडी मिलने की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी। पुलिस इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बॉडी को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) भेजा गया।
सूचना मिलने पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। सोनू यादव की गला रेतकर हत्या की गयी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।