कनार्टक: रोड एक्सीडेंट में सेंट्रल मिनिस्टर श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, वाइफऔर पर्सनल सेक्रेट्री की मौत
कर्नाटक में सोमवार में रोड एक्सीडेंट में सेंट्रल मिनिस्टर श्रीपद नाइक गंभीर रुप से घायल हो गये। कार एक्सीडेंट में उनकी वाइफ विजया नाइक और पर्सनल सेक्रेट्री की मौत हो गई।
बेंगलुरू।कर्नाटक में सोमवार में रोड एक्सीडेंट में सेंट्रल मिनिस्टर श्रीपद नाइक गंभीर रुप से घायल हो गये। कार एक्सीडेंट में उनकी वाइफ विजया नाइक और पर्सनल सेक्रेट्री की मौत हो गई।
सेंट्रल मिनिस्टर की कार उत्तर कन्नड़ के अंकोला तालुक में एक गांव के पास एक्सीडेंट हो गई। उस समय वे येलापुर से गोकरन के रूट पर थे। सेंट्रल मिनिस्टर को प्राथमिक इलाज के बाद गोवा के हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया है। श्रीपाद नाइक केंद्रीय रक्षा राज्य और आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी मंत्री हैं। वह गोवा के एमपी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात कर केंद्रीय मंत्री की इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।कर्नाटक के सीएमबीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक की पत्नी विजया नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की है और उन्हें बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक को दिल्ली के लिए शिफ्ट किया जाए। सीएम प्रमोद सावंत हॉस्पीटल पहुंच मिनिस्टर की इलाज के बारे में जानकारी ली। इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर है और वह सचेत हैं।
गणपित मंदिर में पूजा कर गोकर्ण जा रहे थे श्रीपद नाइक
श्रीपद नाइक ने सोमवार को दिन में कर्नाटक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान कर्नाटक सरकार के श्रम मंत्री शिवराम हेब्बार ने उनका सम्मान किया था। इसके बाद मंत्री पत्नी के साथ उडुपी के कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए गये। उन्होंने येल्लापुर के गंटे गणपति मंदिर में भी परिवार के साथ पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद वह सोमवार शाम करीब सात बजे गोकर्ण के लिए रवाना हो गये।बताया जाता है कि एनएच-63 पर पहुंचने के बाद मंत्री के काफिले ने शॉर्टकट के नाते एक सब-रोड का रास्ता पकड़ लिया। इस रोड की हालत बेहद खराब है। रोड खराब होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रल नहीं रख सका। वाहन घाटी में पलट गई।