Kerala Train Fire : यूट्यूब चैनल चलाता था मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी, डायरी में मिले उर्दू के शब्द
केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इनमें से कुछ वीडियो को 90 हजार से ज्यादा बार देखा गया।
नई दिल्ली। केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इनमें से कुछ वीडियो को 90 हजार से ज्यादा बार देखा गया।
जांच एजेंसियां का मानना बै कि सैफी के हैंडलर्स ने उसकी इंटरनेट मीडिया गतिविधियों को देखते हुए उससे संपर्क किया होगा। इस तरह उसे कट्टरपंथ की राह पर ले गये। शाहरुख के शाहीन बाग स्थित घर से कुछ दस्तावेज और डायरी के पन्ने मिले हैं। इसमें में ‘कुफ़्र’ (इस्लाम धर्म की मान्यताओं के विरुद्ध कोई सिद्धांत, ऐसा आचरण, बात) और ‘रोशन होने’ जैसे उर्दू के शब्द का जिक्र है। उसके नोट्स में पहली लाइन लिखी है- डू इट लेट्स डू इट (ये करो, चलो ऐसा करते हैं)।
जांच एजेंसियां अंदेशा जता रही हैं कि कहीं शाहरुख की मंशा कोई बड़ा हमला करने की तो नहीं थी।
पुलिस पूछताछ में सैफी ने बताया कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, जांच एजेंसियों को सैफी के इस दावे पर भरोसा नहीं है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि सैफी ने गत वर्ष जून से अपनी दिनचर्या बदल ली थी। उसने जून 2022 में सिगरेट समेत अन्य बुरी आदतों को छोड़ दिया था। वह नमाज भी पढ़ने लगा था। मामले में फिलहाल पुलिस के साथ ही सेंट्रल एजेंसियां भी शाहरुख से लगातार पूछताछ कर रही हैं।
UAPA लगाने की तैयारी
सैफी पर केरल पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न सेक्शन में केस दर्ज किया है। रेलवे पुलिस ने भी रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इधर, एजेंसियां सैफी पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं।
केरल अग्निकांड में एक बच्चे समेत तीन की हुई थी मौत
अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार oa अप्रैल को रात लगभग 9:45 बजे शाहरुख सैफी ने ज्वलनशील पदार्थ भरी बोतल फेंककर आग लगा दी थी। बोगी में अचानक भड़की आग देखकर एक साल के बच्चे को लेकर सफर कर रही महिला ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी थी। पुलिस को बाद में पटरियों से बच्चे और मां के बॉडी के अलावा एक और शख्स का बॉडी मिला था। आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार नौ लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी को आग लगाने के बाद नीचे उतरते समय गिरने के कारण शाहरुख घायल हो गया था। बाद में वह चोटों का इलाज कराने के लिए रत्नागिरी सिविल हॉस्पिटल आया था।
पुलिस इन सवालों के जवाब जानने में जुटी
शाहरुख सैफी ने इस ट्रेन अग्निकांड को क्यों अंजाम दिया?
सैफी के साथ और कौन इस वारदात में शामिल था?
सैफी कब और कैसे दिल्ली से केरल पहुंचा?
इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कब संपर्क किया और वे कौन लोग हैं?
सैफी किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा हुआ है?