हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी अभी जेल में रहेंगे लालू यादव, रिहाई पर कोरोना ब्रेक,25 अप्रैल के बाद ही आ सकते हैं बाहर

बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिल गयी है लेकिन उन्हें जेल से बाहर आने में अभी एक वीक का इंतजार करना होगा। वह 25 अप्रैल के बाद ही जेल से बाहर आ सकते हैं।

हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी अभी जेल में रहेंगे लालू यादव, रिहाई पर कोरोना ब्रेक,25 अप्रैल के बाद ही आ सकते हैं बाहर

रांची। बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिल गयी है लेकिन उन्हें जेल से बाहर आने में अभी एक वीक का इंतजार करना होगा। वह 25 अप्रैल के बाद ही जेल से बाहर आ सकते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण स्टेट के वकीलों के खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखे हुआ है। झारखंड राज्य बार काउंसिल ने 25 अप्रैल तक अदालती कार्य नहीं करने आदेश जारी किया है। स्टेट के सभी वकीलों को इसका पालन करने को कहा है। राज्य के वकील हाईकोर्ट से लेकर अनुमंडल न्यायालय और न्यायाधिकरणों में भी न तो वर्चुअल और न ही फिजिकल सुनवाई में शामिल हो रहे हैं। 

लालू प्रसाद को 18 अप्रैल को हाईकोर्ट से बेल मिली है, लेकिन 25 अप्रैल तक उनका बेल बांड भरा नहीं जा सकेगा। बेल के लिए बेल बांड भरने के लिए वकीलों का कोर्ट में जाना अनिवार्य है। इस कारण 25 अप्रैल तक लालू जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। बार काउंसिल ने अगली बैठक 25 अप्रैल को बुलायी है। यदि इस दिन न्यायिक कार्य से अलग रहने की अवधि बढ़ायी जाती है, तो लालू प्रसाद का इंतजार और बढ़ जायेगा। लालू अभी दिल्ली के एम्स में एडमिट हैं। वैसे डॉक्टरों ने फिलहाल हॉस्पीटल से उन्हें छुट्टी देने का संभावना नहीं जतायी है।