Land For Job Scam : ED का दावा - 600 करोड़ का घोटाले का पता चला, मिले मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी को 600 करोड़ रुपये घोटाले का पता चला है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया गया है। जांच में पता चला है कि 350 करोड़ रुपयेके प्लॉट और 250 करोड़ रुपये लेनदेन हुए हैं। 24 जगहों पर ईडी की रेड में एक करोड़ कैश मिले हैं।
- जांच में 350 करोड़ रुपये के प्लॉट व 250 करोड़ रुपए लेनदेन का खुलासा
- मात्र चार लाख में खरीदा गया था न्यू फ्रेंड्स कोलानी वाला 150 करोड़ रुपये की बिल्डिंग
- 24 जगहों पर हुई रेड में बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले
नई दिल्ली। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी को 600 करोड़ रुपये घोटाले का पता चला है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया गया है। जांच में पता चला है कि 350 करोड़ रुपयेके प्लॉट और 250 करोड़ रुपये लेनदेन हुए हैं। 24 जगहों पर ईडी की रेड में एक करोड़ कैश मिले हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: बंगाली कालोनी में बनाया गया था तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो, मनीष कश्यप समेत चार पर नई FIR
Searches resulted in detection of Proceeds of Crime amounting to Rs 600 Crore approximately at this point of time .
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 150 करोड़ की चार स्टोरी बंगला मात्र चार लाख में खरीदे
ईडी के अनुसार दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित डी-1088 चार स्टोरी बंगला है। यह मेसर्स ए-बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर है। इस कंपनी का कंट्रोल तेजस्वी यादव और लालू फैमिली के पास है। इसे तेजस्वी यादव अपने आवासीय संपत्ति की तरह यूज करते हैं। इसका बाजार रेट इस समय 150 करोड़ रुपये है, जबकि इसे चार लाख में लिया गया था।ईडी ने कहा कि एजेंसी के पास इस बात के ठोस सबूत हैं कि एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी फैमिली है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसे दिल्ली में अपने आवास के रूप में इस्तेमाल करते हैं। रेड के दौरान शुक्रवार को इस मकान में उनकी मौजूदगी से यह साबित भी हो गया।
350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों में 250 करोड़ की संपत्तियां पटना में
न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित डी-1088 चार स्टोरी बंगला को एबी एक्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के रूप में दिखाया गया है।लालू यादव की दो बेटियां चंदा यादव और रागिणी यादव एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर रह चुकी हैं। ईडी के अनुसार 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों में 250 करोड़ की संपत्तियां पटना में हैं। ईडी ने बताया कि अब तक की गई पीएमएलए जांच से पता चला है कि पटना और इसके आसपास अवैध रूप से लालू परिवार ने जमीनों का अधिग्रहण किया है। ये जमीनें लालू के परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर ली हैं। जमीन का इस समय रेट 200 करोड़ रुपये है। जमीन देने और लेने वालों की पहचान कर ली गई है।
चार प्लॉट मात्र 7.50 लाख रुपये में आरजेडी के एक्स एमएलए अबु दोजाना ने खरीदे
ईडी ने बताया कि कैंडिडेंट्स से चार प्लॉट मात्र 7.50 लाख रुपये में आरजेडी के एक्स एमएलए अबु दोजाना ने खरीदे। इस डील में साढ़े तीन करोड़ का लाभ अबु दोजाना और राबड़ी देवी को हुआ। राबड़ी देवी ने इसका अधिकांश हिस्सा तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दिया था, इसके भी सबूत मौजूद हैं। घोटाले की कमाई को सफेद बनाने के लिए मुंबई स्थित जेम्स एंड ज्वेलरी से कुछ कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था।शुक्रवार को इनके ठिकानों की भी तलाशी ली गई है। उनके अनुसार घोटाले से की गई अवैध कमाई और उससे बनाई गईं संपत्तियां बहुत ज्यादा हो सकती है। इन्हें कई स्थानों पर रियल इस्टेट व अन्य क्षेत्रों में निवेश किये जाने के संकेत मिल हैं। ईडी इनका पता लगाने में जुटी है। पटना में मिली 200 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को बेनामी मालिकों, शेल कंपनियों की आड़ में छिपाया गया है। ईडी ने इन बेनामी मालिकों, शेल कंपनियों और उनके असली मालिकों का पता लगाने में सफल रही है।
रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की बहाली में 50 परसेंट कैंडिडेट्स की नौकरी लालू फैमिली के चुनावी क्षेत्रों से हुई
लालू यादव के रेल मिनिस्टर रहते हुए रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की बहाली में 50 परसेंट कैंडिडेट्स की नौकरी लालू फैमिली के चुनावी क्षेत्रों से हुई है। नियुक्तियों में 50 hjmsx' लोग लालू यादव और उनके परिवार के क्षेत्रों से जुड़े होने का पता चला है। इनकी अलग से जांच की जा रही है। ईडी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में रेड मारे गये। रेड मेंकुल एक करोड़ रुपये कैश बरामद किये गये। 1.25 करोड़ रुपये की 1.5 किलो सोने की ज्वेलरी, 1900 अमेरिकी डालर और 540 ग्राम सोने के बिस्किट भी बरामद किये गये हैं। रेड में बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
CBI के पास दूरी बार भी नहीं पहुंचे डिप्टी CM तेजस्वी यादव
ईडी की रेड के बाद CBI भी एक्टिव हो गई है। जांच एजेंसी ने शनिवार को बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा। उन्हों शनिवार को ऑफिस आने के लिए कहा। तेजस्वी यादव सीबीआइ के दूसरे समन के बावजूद सीबीआइ के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। लेकिन तेजस्वी ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने और उनके चेकअप में व्यस्त होने का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। इसके पहले सीबीआइ ने चार मार्च को तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उस समय भी उन्होंने व्यस्त होने का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई थी।
600 करोड़ के नये हिसाब से पहले पुराने का हिसाब तो देते, पंचनामा सूची सार्वजनिक कर दें: तेजस्वी
ईडी की लिस्ट पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ट्वीट कर इसपर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने के बजाय रेड के बाद साइन के साथ पंचनामे की जो सूची बनती है, उसे सार्वजनिक कर देना चाहिए। अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो। उन्होंने ने अपने ट्वीट के दूसरे हिस्से में यह लिखा कि याद करिए 2017 में भी कथित आठ हजार करोड़ के लेन-देन, हजारों करोड़ का माल, सैकड़ों संपत्तियां की बात चली थी। अभी चंद महीने पहले गुरुग्राम में अरबों का व्हाइट लैंड कंपनी का अर्बन क्यूब माल भी मिला था। भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराना हिसाब तो दे देते।
मेरा परिवार व पार्टी का कोई भी व्यक्ति नतमस्तक नहीं होगा : लालू
ईडी की रेड पर लालू प्रसाद ने ट्वीट कर यह कहा कि संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं। मेरा परिवार व पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा। लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट मे कहा कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में मेरी बेटियों, नन्हे-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ईडी ने 15 घंटे बैठाया। क्या इतने निम्न स्तर पर उतरकर भाजपा हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?