Whatsapp में ऐड हुए वॉलपेपर और स्टीकर्स समेत कई नये फीचर्स
Whatsapp को नया अपडेट मिला है। Whatsapp में इस अपडेट के साथ ही ऐप में कई सारे नए फीचर्स ऐड हो गये हैं।Whatsapp को मिले अपडेट में वॉलपेपर, Sticker Search और animated sticker pack जैसे खास फीचर्स को ऐड किया गया है।
- Whatsapp को मिले नये अपडेट
नई दिल्ली। Whatsapp को नया अपडेट मिला है। Whatsapp में इस अपडेट के साथ ही ऐप में कई सारे नए फीचर्स ऐड हो गये हैं। यूजर्स इन फीचर्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। Whatsapp को मिले अपडेट में वॉलपेपर, Sticker Search और animated sticker pack जैसे खास फीचर्स को ऐड किया गया है। यह चैटिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को बनायेंगे।
Wallpapers
Whatsapp में वॉलपेपर फीचर को ऐड किया गया है। अब यूजर्स को ऐप में ढेर सारे वॉलपेपर मिलेंगे। इसमें कस्टम चैट वॉलपेपर, डूडल वॉलपेपर और लाइट व डार्क वॉलपेपर शामिल हैं। इन वॉलपेपर का उपयोग यूजर्स अपनी पसंद व सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। यह अपडेट एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है।
Improved Sticker Search
Whatsapp में ऐड किया गया स्टीकर सर्च फीचर भी यूजर्स के लिए बड़ा उपयोगी होगा। अभी तक ऐप में केवल GIF और इमोजी को सर्च करने की सुविधा उपलब्ध थी। अब यूजर्स टेक्स्ट के साथ अपनी पसंद का स्टीकर भी आसानी से सर्च कर सकते हैं। यूजर्स नये स्टीकर्स को सर्च कर उन्हें फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। यह फीचर चैटिंग को अधिक बेहतर बनाने में यूजर्स की मदद करेगा।
New Animated WHO Sticker Pack
Whatsapp को Animated WHO Sticker Pack फीचा मिला है। इस फीचर में WHO के 'Together at Home' के स्टीकर पैक को एनिमेशन के रूप में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि 'Together at Home' एक लोकप्रिय स्टीकर पैक है। यह Whatsapp चैट को काफी इम्प्रेसिव बनाने में मदद करेगा। यह स्टीकर पैक एक या दो नहीं बल्कि नौ अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसमें अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, इतालवी, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश और तुर्की शामिल हैं।