I.N.D.I.A Alliance की मीटिंग, 13 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी बनी, नहीं होगा कोई संयोजक, नारा तैयार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में I.N.D.I.A Alliance की बैठक में एक 13 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कोआर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, एमके स्टालिन, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, राघव चड्ढा, डी राजा, शरद पवार, हेमंत सोरेन, अभिषेक बनर्जी, उमर अब्दुल्ला और तेजस्वी यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, शामिल हैं।
- बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि में हुए शामिल
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में I.N.D.I.A Alliance की बैठक में एक 13 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कोआर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, एमके स्टालिन, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, राघव चड्ढा, डी राजा, शरद पवार, हेमंत सोरेन, अभिषेक बनर्जी, उमर अब्दुल्ला और तेजस्वी यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, शामिल हैं।
#WATCH | Opposition's Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) bloc leaders pose for a group photograph ahead of their meeting in Mumbai. pic.twitter.com/G1LSt50HC3
— ANI (@ANI) September 1, 2023
नहीं होगा कोई संयोजक
बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल हुए। गठबंधन ने अपना नारा भी फाइनल कर लिया है। इस स्लोगन में भारत और इंडिया दोनों को शामिल किया गया है।यह स्लोगन है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया। INDIA गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाये जानेकी भी चर्चा थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। INDIA गठबंधन के फैसले इसी समन्वय समिति के जरिए ही लिए जा सकते हैंचर्चा है कि विपक्ष सितंबर के तीसरे हफ्ते में रैली कर सकता है। सीटों का बंटवारा भी जल्द होगा।
फिलहाल गठबंधन अपना लोगो भी फाइनल नहीं कर सका है। गठबंधन के सूत्रों का कहना है कि कुछ और सुझाव मांगे गये हैं, जिनके आने पर ही लोगो पर फैसला लिया जायेगा। सीट शेयरिंग को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है। हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहती है। उसे लगता है कि विधानसभा नावों के नतीजे के बाद ही इस पर फैसला लिया जाए। उसे लगता है कि यदि इलेक्शन के नतीजे उसके लिए बेहतर होते हैं तो वह मोलभाव के लिए मजबूत स्थिति में होगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की मुंबई में बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने परिवर्तन लाने का फैसला किया है। इस निरंकुश सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होमने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' कर रही है। इसके कारण हमें आने वाले महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के छापे और गिरफ्तारी के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजपा, आरएसएस ने नौ वर्षों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों और स्कूली बच्चों के खिलाफ घृणा के कारण हो रहे अपराधों में देखा जा रहा है। बीजेपी एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है।
बैठक में इसरो को दी गई बधाई
बैठक के दौरन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें इसरो को बधाई दी गई। इसके साथ ही, देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लेकर भी शुभकामनाएं दी गईं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आइएनडीआइए की बैठक पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं?
विपक्षी नेताओं की बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ-साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बैठक में शामिल होंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह, माकपा नेता सीताराम येचुरी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत I.N.D.I.A में शामिल सभी दलों के नेता बैठक में शामिल हुए।