Morning news diary-1 October: माइका माइंस में दबकर मां-बेटी की मौत, युवक को गोली मारी, पोकलेन गायब, मधुलिका में रेड, अन्य
1. गांवा में इलिगल माइका माइंस में दबकर मां-बेटी की मौत
गिरिडीह। गावां के भतगढ़वा गांव में इलिगल माइका माइंस धंसने से मां-बेटी की मौत होने के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। माइंस संचालकों, पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत का असर दिखने लगा है। पूरे गांव में एक भी व्यक्ति यहां तक कि परिजनों ने भी नहीं बताया कि मां-बेटी की इलिगल (40) व बेटी चांदनी कुमारी (आठ) की मौत इलिगल माइका माइंस धंसने से हो गई थी। पुलिस व वन विभाग के अफसर घटनास्थल पहुंचे तो ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि लखन यादव के मिट्टी घर में लगातार हो रही बारिश से पानी जमा हो रहा था। इस कारण उसकी पत्नी व बेटी मिट्टी (मोरम) लाने गई थीं। मिट्टी खोदने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिसमें दोनों मां-बेटी दब गईं। दोनोंकी मौत हो गई। गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार, गावां फोरेस्टर जयप्रकाश राम महतो भतगढ़वा पहुंचे। रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि सूचना पर वह खुद भी घटना स्थल पर गये थे। ग्रामीणों ने बताया है कि मां-बेटी मिट्टी लाने गई थीं। इसी दौरान हादसा हुआ है।
2. देवघर में युवक को मारी गोली, गंभीर
देवघर। बाबा नगरी देवघर में शनिवार सुबह टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के झौंसागढ़ी कालीरेखा मोहल्ला निवासी गौरव नरौने नामक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल लेकर गये। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। युवक के पेट में गोली लगी है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसने खुद को गोली मारी है या किसी और ने उसे जख्मी किया है।
पुलिस छानबीन में पता चला है कि गौरव रातभर घर से बाहर था। एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह हॉस्पीटल पहुंचकर मामले छानबीन की। पुलिस ने गौरव के एक दोस्त को थाना लाकर पूछताछ की है। उसने पुलिस को बताया कि गौरव ने दोस्तों के साथ पूरी रात पार्टी की थी। गौरव ने सुबह लगभग पांच बजे खुद को गोली मार ली। पैसे की कमी के कारण गौरव डिप्रेशन में था। किसी और बात से भी परेशान चल रहा था। हालांकि पुलिस युवक की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन वहां न तो खून के निशान मिले और न ही गोली का खोखा।गौरव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। वह जमानत पर बाहर था। उसे बीच-बीच में थाना आकर हाजरी देनी पड़ती थी। पिछले कुछ समय से उसका नाम किसी मामले में नहीं आया था। ऐसे में पुलिस को भी लग रहा था कि उसने कुछ हद तक अपना रास्ता बदल लिया है।
3. गोविंदपुर से पोकलेन चोरी, पुलिस नहीं कर रही है FIr,एसपी से न्याय की गुहार
धनबाद। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी व्यवसायी संजीत ठाकुर की हुंडई पोकलेन मशीन गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के निर्मला अस्पताल के निकट से गायब हो गयी है। व्यवसायी के अनुसार रंजीत नामक युवक ने पोकलेन ईंट भट्ठे में चलवाने के लिए मंगवाया था। पोकलेन गायब होने के बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया है।
मामले में व्यवसायी ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कंपलेन करने गया लेकिन पुलिस कंपलेन नहीं ली। पीड़ित व्यवसायी ने सिटी एसपी को लिखिित कंपलेन कर न्याय की गुहार लगाया है। एसपी से उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
4. धनबाद: SDO के नेतृत्व में मधुलिका, शाही दरबार, रसोई में रेड
धनबाद। अभिहित पदाधिकारी सह एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने संयुक्त रूप से शहर के कई फूड आउटलेट्स में रेड की। इन जगहों से खाद्य पदार्थ का नमूना लिया गया। अनियमितता मिलने वाले प्रतिष्ठानों पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) अधिनियम 2006 के शिड्यूल्ड 4 के तहत कार्रवाई की गई। ऐसे तीन प्रतिष्ठानों से ₹1,22,000 की फाइन वसूली गई।
इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि आज हीरापुर स्थित मधुलिका तथा आईआईटी आईएसएम के पास स्थित शाही दरबार व रसोई में टीम द्वारा रेड की गई। हीरापुर स्थित मधुलिका से टीम ने मैसूर पाक, पेंडा, काजू बर्फी के सैंपल एकत्रित किये। शेल्फ पर एक्सपायरी डेट की ब्रेड मिली। क्लिनिंग शेड्यूल, मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट तथा खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन (फोस्टेक) के तहत प्रशिक्षित सुपरवाइजर नहीं मिला। मधुलिका पर ₹21000 की फाइन की गई।
फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद टीम जब आईआईटी आईएसएम के पास स्थित शाही दरबार एवं रसोई में पहुंची तो वहां भारी गंदगी देखने को मिली। तंदूरी आइटम में तय मानक से अधिक मात्रा में रंग का उपयोग पाया गया। यह सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। शाही दरबार एवं रसोई के फ्रिज में सड़ा गला सामान मिला। बिना ढंकी हुई ग्रेवी मिली।
शाही दरबार पर 51000 तथा रसोई पर ₹50000 की फाइन लगाई।एसडीओ ने बताया कि इसी तरह का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। वही एकत्रित किए गए खाद्य पदार्थ को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जायेगा।
5. धनबाद: पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा गांधी जयंती पर निकाली गयी स्वच्छ रैली
धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के बच्चों ने गांधी जयंती के अवसर पर जागरुकता अभियान के तहत रैली में जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट सिटी एसपी आर . रामकुमार थे। रैली पहला कदम स्कूल से सरायढेला थाना होती हुई वापस लौटी।
संचालिका अनीता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। बच्चों ने ' स्वच्छता स्वस्थ जीवन की नींव है 'अहिंसा परमो धर्म: ' जैसे निरे लगाए। 'रघुपति राघव राजा राम, ' नन्हामुन्ना राही हूं जैसे गीत बजाकर रैली को गुंजित किया। स्कूल में सिटी एसपी ने बच्चों के साथ मिलकर गांधी जी के जन्मदिन का केक काटकर देशप्रेम की भावना को उजागर किया। उन्होंने बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली की पुरजोर प्रशंसा करते हुए समूचे समाज को पर्यावरण स्वच्छता का उद्बोधन दिया। रैली में बच्चों ने मास्क, सेनिट्राइज़र तथा सोशल डिस्टेंसी की महत्ता के बारे में लोगों को बताया। मौके पर पहला कदम के शिक्षकगण ने सक्रीयता से भाग लिया।
www.pahelakadam.inDhanbad
6. धनबाद:डीसी सहित अन्य अफसरों ने दी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
धनबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर डीसी संदीप सिंह, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, एसडीएमप्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गियारी, एक्समिनिस्टर मन्नान मल्लिक, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीपीओ महेश भगत सहित सीनीटर ने सिटी सेंटर पर स्थापित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधी सेवा से सभी पदाधिकारी खादी ग्रामोद्योग संघ पहुंचे। यहां भी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई।डीसी ने खादी ग्रामोद्योग संघ कि में चरखा भी चलाया। उन्होंने खादी से निर्मित विभिन्न तरह के परिधानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
7. मधुबनी। डॉ० भीमराव अम्बेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान में मनी गांधी जयंती
मधुबनी। डॉ० भीमराव अम्बेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान केशुली, प्रखंड बेनीपट्टी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जंयती पर प्रभात फेरी निकाली गई। बाबू की 152 वीं जंयती कोर बच्चो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।और भारतीय संविधान की स्पथ सभी बच्चो को दिलाई गई।
मानवाधिकार संकल्पना गांधी दर्शन के अभाव में अधूरी ही है. विश्व के महापुरुषों ने इस बात को माना है कि गांधी के बिना मानवाधिकार की संकल्पना पूर्ण नहीं हो सकती। दो अक्टूबर है जो गांधी का जीवन संदेश देने वाला एक अमर दिवस है। बापू ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। महात्मा गांधी के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व का मार्गदर्शन करते आये हैं। आगे भी करते रहेंगे।
यह बात सही है कि हम सभी गांधी जी का सम्मान करते हैं और करना भी
यह जानकारी सितेश कुमार पासवानसंस्थापक डॉ० भीमराव अंबेडकर निशुल्क शिक्षण संस्थान व जिला प्रवक्ता सह जिला महासचिव भारतीय युवा कांग्रेस मधुबनी, बिहार ने दी है।
8. धनबाद: डीडीसी ने किया जल गुणवत्ता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
धनबाद। डीडीसी दशरथ चंद्र दास एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 एवं 2 धनबाद के द्वारा आज हरी झंडी दिखाकर जल गुणवत्ता रथ को रवाना किया गया।डीडीसी ने बताया यह रथ गांव - गांव जाकर वाटर क्वालिटी के प्रति समुदाय को जागरूक करेगा।
उन्होंने बताया राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर धनबाद जिले के सभी प्रखंडों के सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के विभिन्न आयामों, जल की महत्ता, जल की गुणवत्ता, स्वच्छता के प्रति सजगता, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना, ओडीएफ प्लस, अपने ग्राम को स्वच्छ रखना इत्यादि विषयों पर विशेष रूप से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जल एवं स्वच्छता से संबंधित तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु ग्राम सभा में रेजुलेशन पारित किया गया। कई ग्रामों में साफ सफाई का कार्यकर्म किया गया। कई ग्रामों में जीवन में जल का महत्व, जल का पुनः भरण, जीवन में स्वच्छता का महत्व इत्यादि विषयों पर चित्रांकन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यकर्म को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
9. धनबाद: वेडिंग बेल्स रिसोर्ट एंड होटल में प्रथम जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता
धनबाद। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर वेडिंग बेल्स रिसोर्ट एंड होटल में धनबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा प्रथम जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इसमें
जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भविष्य में योगा में ज्यादा से ज़्यादा बच्चे सक्रिय हो क्योंकि योगा को भी भारत सरकार ने बाकी खेलो की तरह योगा को मान्यता दिया है। इस आयोजन में उपस्थित हुए मनजीत कुमार डांग पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह जी मीडिया प्रभारी प्रभाकर बरनवाल, वीरेंद्र रवानी, मुकेश कुमार, आरती कुमारी सिंह, पूरे कार्यक्रम के टेक्निकल हेड प्रदिप्ता बनर्जी, वेडिंग वेल्स के निदेशक योगेंद्र प्रधान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे l
प्रथम जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का समापन
वेडिंग बेल्स रिसोर्ट एंड होटल में धनबाद जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा प्रथम जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम सब जूनियर
(1)-अनिकेत साह डीएवी मुग्मा
(2) - द्वितीय पुरस्कार वीर दत्ता डीएवी कोयला नगर
(3) - तृतीय अनिमेष राय
आई एस एल झरिया
आर्टिस्टिक
प्रथम-दीपशिखा एवं अंजू
द्वितीय-राशि कुमारी एवं करुणा
(धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक)
(4) रिदमिक बॉयज
गुरप्रीत एवर रोहन राज ( विजेता)
इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया गया। क्लोजिंग सेरेमनी में मुल्क अतिथि के रूप में योगासना सपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक परीक्षित पांडे एवं बर्ड्स गार्डन के प्रिंसिपल प्रमोद चौरसिया जी मुख्य रूप से उपस्थित थे l यह जानकारी धनबाद जिला योगासन सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव विपिन कुमार पांडे ने दी है l
10. धनबाद: डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा में एक दिवसीय सिख पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद। डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा में शनिवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुमत लहर ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक दिवसीय सिख पगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा में सबसे पहले बाबा के नाम की अरदास की गई इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसमें कुल चालीस बच्चों ने भाग लिया। जामाडोबा, डिगवाडीह, पाथरडीह, डुमरी दो, तीन ,चार नंबर और कालीमेला के लड़कों ने भाग लिया जिसमे पंजाब से आये सिख्खी पगड़ी के उस्ताद जसपाल सिंह (फुल्लड़ जैक्सन)और लुधियाना से आये सुरजीत सिंह हैप्पी दोने ने मिलकर बच्चों को पगडी बंधने ओर दस्तार अलग अलग तरीके से बंधने के गुण सिखये। बच्चों ने श्रद्धा पूर्वक उनके दिए हुए आदेश का पालन करेंगे.सरल तरीका को अपनाएंगे। प्रथम स्थान अविनाश सिंह ने अच्छी से पगड़ी बंधने पर पुरस्कृत हुआ वही दूसरे नंबर अमृत सिंह, तित्तीय मनप्रीत सिंह हुए।दिप सिंह ,अमन सिंह हरप्रीत सिंह को गुरुमत लहर ऑर्गनाइजेशन की और से सील्ड देकर सम्मानित किया आयोजन में शीतल सिंह, प्रताप सिंह,सिंघाड़सिंह ,गुरुदेव सिंह वही स्त्री सत्संग में परमजीत कौर, सुरेन्द कौर, जसबीर कौर,छिरो कौर ,परमजीत कौर शामिल थे।सभी आने वाले ने चाय नास्ता ओर लंगर चखा।
11. कांको हिल स्कूल बंदी के कगार पर ! पहली से आठवीं की क्लास होगी बंद, डीसी से गुहार
धनबाद। धनबाद:-कतरास-राजगंज मेन रोड के किनारे अवस्थित कांको हिल स्कूल बंदी के कगार पर है। स्कूल में अब केवल नौवीं और 10 वीं की पढ़ाई होगी।पहली से आठवीं की क्हलासमेशा के लिए बंद हो जायेगी। स्टूडेंट्स मैनेजमेंट के अभिभावकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें शीघ्र बंदी की सूचना से अवगत करा दिया। स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय से सारे अभिभावक उद्देलित हैं।
अभिभावकों ने बताया कि पिछले एक साल से कोविड 19 के चलते पठन पाठन पूरी तरह बाधित है।अब स्कूल खुलने का समय आया,तो प्रबंधन मनमानी कर रही है। शिक्षकों को समय पर प्रबंधन ने वेतन नहीं दिया। ऐसे में एक-एक कर टीचर स्कूल छोड़ दिेये। बतौर शिक्षक राणा सिंह,संतोष कुमार,मो.हुसैन और हिंदी के लिए एक शिक्षिका है।अन्य विषयों के शिक्षक नहीं है। स्कूल में प्रिंसिपल भी नहीं है। स्कूल 1989 को स्थापित हुआ था।