Morning news diary-14 May: बस में लगी आग से चार की मौत, मर्डर, प्रताड़ना, एक्सीडेंट, पंचायत चुनाव, लूट ,अन्य
1. जम्मू-कश्मीर: कटरा में बस में लगी भीषण आग, चार की मौत और 22 घायल
जम्मू। कटरा से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू जा रही बस में आग लगने से 22 लोग बुरी तरह झुलस गये। चार की मौत हो ग है। बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से तीन किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गयी। माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये कटरा आधार शिविर है। जम्मू संभाग के ADG मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है। हालांकि, फोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसी रियासी ने बताया कि यह कोई धमाका नहीं था, बल्कि ओवरहीटिंग के कारण बस के टैंक में विस्फोट हुआ। इस हादसे में लगभग 22 लोग घायल हुए हैं।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कटरा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जायेगी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे।
2. बिहारः गोपालगंज में आरजेडी लीडर को गोलियों से भूना
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में एक बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने आरजेडी लीडर डॉक्टर राम इकबाल यादव की गोली मारकर मर्डर कर दी। इस घटना के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश कुमार सरकार से सवाल उठाया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात क्रिमिनलों ने शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे डॉक्टर राम इकबाल यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में राजद नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी। लोकल लोग नेता को हथुआ सदर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरजेडी लीडर के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोपालगंज-पटना मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक पुलिस को अस्पताल में घुसने नहीं दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के बाद ग्रामीणों को समझाने में सफलता मिली।
3. गढवा: रंका डीएसपी और थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप
रांची। 34वें नेशनल गेम घोटाले की जांच सीबीआई की मांग को लेकर पंकज यादव की ओर से दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते बीते 11 अप्रैल को घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौप दियाहै। इसके बाद से याचिकाकर्ता और सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव के सगे-संबंधियों को पुलिस परेशान कर रही है। पुलिस के प्रताड़ना से परेशान पंकज यादव ने एक फिर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाई कोर्ट में इन्टर्लाक्यटोरी एप्लीकेशन डाल कर रंका डीएसपी सुदर्शन आस्तिक तथा रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय पर अपने परिजनों को को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं। हाई कोर्ट में फाइल अपने आईए में उन्होंने झारखं सरकार को पार्टी बनाते हुए होम गार्ड के जवान मनोज कुमार पासवान द्वारा झूठे एसटी – एससी केस में उनके मामा बलदेव यादव सहित आठ लोगो को फसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने पिटीशन में इस बात का उल्लेख किया है कि गढ़वा जेएमएम के युवा नेता नितेश सिंह के इशारे पर गढ़वा पुलिस उनके परिजनों को झूठे केस में जेल भेजने की कोशिश में है। कोर्ट में बेल के लिए प्रयासरत उनके परिजनों के मामले में रंका डीएसपी केस डायरी नहीं भेज रहे हैं।
4. धनबाद: बरवाअड्डा में NH पर खड़े हाइवा में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत,
धनबाद। बरवाअड्डा कल्याणपुर के एनएच पर खड़े एक हाइवा में में हाइ स्पीड स्विफ्ट कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार पर सवार मोहन यादव की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीनलोग गंभीर रूप से घायल हो गये। लोकल लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए SNMMCH धनबाद भेजा दिया गया। सभी लोग कोडरमा के एक ही परिवार के है जो डॉक्टर के पास जा रहे थे।
5. धनबाद: बैंक मोड़ में बिजनसमैन के स्टाफ से नौ लाख 50 हजार की लूट
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया मटकुरिया में बाइक सवार क्रिमिनलों ने बिजनसमैन राहुल डोकानिया के स्टाफ से नौ लाख 50 हजार लूट लिये। स्टाफ एचडीएफसी बैंक से पैसा निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर मटकुरिया स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचा। जैसे ही बाइक की डिक्की खोल कर रुपए से भरा बैग निकाला, बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर बैग छीना भाग निकले। घटना की सूचना पाकर बैंक मोड़ पुलिस मौके पहुंच छानबीन की है। लिस ने एचडीएफसी बैंक से लेकर मटकुरिया तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला है।
6. धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील
धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में होने वाले चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने सभी ग्रामीणों से महापर्व के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के पद के लिए मतदान होना है। जब अधिक से अधिक मतदाता मतदान करेंगे तभी गांव विकास की ओर अग्रसर हो पाएगा। जागरूक मतदाता अन्य मतदाताओं से भी मतदान की अपील करें। मतदान सभी का अधिकार है। हर मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान के दिन घरों से बाहर निकले और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए सुरक्षा सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
7. पटना: बीच सड़क पर गोलियों की फायरिंग कर मनाया बर्थ डे पार्टी, अरेस्ट
पटना। बिहार की राजधानी पटना की सड़क पर केक काटकर बर्थडे मनाने व फायरिंग करने का वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जांच के बाद दानापुर के रुपसपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने FIR दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग समेत चार को अरेस्टि किया है। वायरल वीडियो के जरिए 19 युवकों की पहचान की गई है। पुलिस का कहना है कि सौरभ यादव नाम के युवक के बर्थ डे सेलिब्रेशन को लेकर ये सारे लोग पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पहुंचे थे। सौरभ यादव ने इस वीडियो को अपने फेसबुर पर पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया है कि ये वीडियो दीघा-खगौल एलिवेटेड का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बीच रोड पर कई गाड़ियां जैसे तैसे खड़ी कर बर्थ डे सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस दौरान कुछ युवक फायरिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान सड़क को भी जाम कर दिया गया था। वायरल वीडियो में बर्थ डे मनाने जुटे लड़के कार की बोनट पर केक रख काटते भी दिख रहे हैं, इसका साथ ही सड़क पर ही आतिशबाजी भी गई। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में जिस लड़के के चेहरे पर केक लगा हुआ है उसकी पहचान सौरभ यादव के रूप में हुई है। सभी युवक सौरभ के ही जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। रजनीश कुमार के नाम से एक अन्य युवक की भी पहचान हुई है। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने ही फायरिंग की है। सौरभ यादव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प