Morning news diary-17 October: एक करोड़ की चोरी के आरोप में बहू अरेस्ट, तंदूर रोटी पर थूकने वाला गया जेल, 89.43 लाख की सिगरेट जब्त, क्रिमिनल पकड़ाया, अन्य
1. इंदौर : बर्तन कारोबारी के घर एक करोड़ की चोरी, बहू अरेस्ट
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बर्तन कारोबारी के घर बहू माधुरी ने अपने भाई वैभव संग मिलकर एक करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चंदन नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आरोपी बहू को अरेस्ट कर लिया है। चोरी की इस वारदात में सहयोग के लिए पुलिस ने अरबाज को भी दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि बर्तन कारोबारी की। बहू ने अपने घर का दरवाजा इसलिए खुला रखा था, ताकि चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सके। पुलिस ने इस मामले में लगभग 85 लाख रुपये के ज्वेलरी बरामद कर लिए हैं। इन ज्वेलरी को आरोपितों ने पोटली में बांधकर इसलिए छिपा रखा था, ताकि उस ओर किसी का ध्यान ना जाए। पुलिस ने शक के आधार पर पुलिस ने बर्तन कारोबारी की बहू माधुरी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात में संलिप्तता स्वीकर कर ली।
2. गाजियाबाद : तंदूर रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपित अरेस्ट
गाजियाबाद। तंदूर में लगाने से पहले रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल मामले में हिंदू रक्षा दल की कंपलेन पर नगर कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपित बिहार के किशनगंज निवासी तमीजउद्दीन को अरेस्ट कर लिया है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी शिशुपाल सोलंकी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तमीजउद्दीन पंचवटी के अहिंसा वाटिका स्थित चिकन प्वाइंट पर तंदूरी रोटी बनाता था। उसके और ढाबा संचालक शादाब व साहिल के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गौरव का कहना है कि वीडियो दो दिन पुराना है। 59 सेकेंड का वीडियो शनिवार शाम उन्हें मिला तो वह इस ढाबे पर पहुंचे।
वीडियो दिखाकर उन्होंने ऐसा करने की वजह पूछी तो आरोपितों ने अभद्रता की। इसके बाद हंगामा कर उन्होंने दुकान बंद कराई और पुलिस को सूचना दे दी। वायरल वीडियो में तमीजउद्दीन रोटी को तंदूर में लगाने से पहले उस पर थूकते हुए दिख रहा है। दुकान के शटर पर लिखे नंबर पर फोन किया तो अपना नाम बताने से इन्कार कर दिया। कहा कि तमीजउद्दीन को हटा दिया है।
3. मुजफ्फरपुर: स्मगलिंग की 89.43 लाख की सिगरेट जब्त, DRI की टीम ने कंटेनर पकड़ा
मुजफ्फरपुर। डीआरआइ की टीम ने पूर्वी चंपारण के चकिया टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के कंटेनर से 89.43 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है। इस दौरान दो तस्करों राजस्थान निवासी कंटेनर ड्राइवर व खलासी को पकड़ा है।
म्यांमार बोर्डर के रास्ते स्मगलिंग कर सिगरेट गुवाहाटी लाई गई थी। कंटेनर के अंदर एक तहखाना बनाकर उसी में इसे छिपाकर लाया गया था। किसी को शक न हो इसलिए उसके ऊपर कुरियर का समान रखा गया था। नागालैंड में रजिस्टर्ड कंटेनर से तस्करी की सिगरेट गुवाहाटी से कानपुर ले जाई जा रही थी। इन बाक्सों में कुल तीन लाख 71 हजार 400 सिगरेट की स्टिक थीं। ये चीन, कोरिया व इंडोनेशिया निर्मित हैैं। सभी काफी महंगे ब्रांड की हैैं।
4. सीतामढ़ी: तीन मर्डर का आरोपी शातिर महेशिया आर्म्स के साथ अरेस्ट
सीतामढ़ी। जिले के डुमरा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने क्राइम की घटना को अंजाम देने जा रहे शातिर महेश कुमार उर्फ महेशिया को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया। हालांकि उसका एक साथी जिले के रीगा पुलिस स्टेशन एरिया के रामनगर गांव निवासी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। महेशीया के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस और बाइक बरामद की। शातिर अपराधी महेश कुमार उर्फ महेशिया पुनौरा का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि महेशिया एक पेशेवर अपराधी है। जिले के चर्चित पत्रकार अजय विद्रोही हत्याकांड, मुखिया राज किशोर हत्याकांड और शातिर अपराधी मोहन बैठा की पत्नी हत्या कांड समेत आर्म्स एक्ट, लूट और रंगदारी की एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में आरोपित है। अभी वह बेल पर बाहर था।
5. सिवान :अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला, बैंककर्मी युवती समेत दो की मौत
सिवान। सिवान शहर के आंदर ढाला रेल ओवरब्रिज पर शनिवार की देर शाम हाइ स्पीड ट्रक ने दो अलग-अलग वाहनों पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया। इस घटना में स्कूटी सवार बैंककर्मी युवती समेत दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। ट्रक ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद रेल ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई। आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। पिटाई कर उसे अधमरा कर ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सदर अस्पताल में मृत युवती की शिनाख्त लक्ष्मीपुर निवासी कृष्णा राम की पुत्री पूजा कुमारी और गंभीर रूप से घायल की पहचान हुसैनगंज के गरार निवासी परमात्मा यादव के पुत्र पप्पू यादव के रूप में की गई थी। पूजा बैंक आफ बड़ौदा की सिवान शाखा में क्लर्क थीं और बैंक से घर लौट रही थीं। एक घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। शरारती तत्वों ने पेट्रोलिंग गाड़ी का शीशा ईंट-पत्थर फेंक क्षतिग्रस्त कर दिया।
6. दरभंगा : कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी की मर्डर
दरभंगा। कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की मर्डप के पीछे नशा ही मुख्य कारण है। पुजारी के भतीजा झुणु झा से एक कॉल करने के लिए दो युवकों ने मोबाइल मांगा। झुणु ने मोबाइल दे दिया। इसके बाद बात करते हुए दोनों युवक मोबाइल लेकर फरार हो गये। मोबाइल को ओने-पौने भाव में बेच दिया। नशे की सामग्री खरीदकर डूब गये। दो दिनों के बाद रामबाग स्थित कंकाली मंदिर परिसर में दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। मोबाइल मांगने पर कहा- हमने मोबाइल लिया ही नहीं। बात बढ़ी और मारपीट तक पहुंच गई। मोबाइल लेने वाले दो युवक घायल हो गये। इस प्रतिशोध का बदला अपने साथियों को बुलाकर लिया गया। झुन्नू के चाचा व मुख्य पुजारी की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी।
7. गोपालगंज: चार साल की मासूम से रेप के बाद मर्डर
गोपालगंज। जिले के मांझा पुलिस स्टेशन एरिया में मंदिर में नानी के साथ पूजा करने गई चार वर्षीया बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी मर्डर कर दी गई। बदमाशों ने मासूम की बॉडी को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस भैंसही मलाही टोला के चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये युवक भी घटना के वक्त मंदिर कैंपस में थे।
8. पलामू: ट्रिपल लव अफेयर में मर्डर की प्लानिंग विफल,तीन अरेस्ट, एक किलो का देसी बम व कट्टा बरामद
पलामू। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने तीन युवकों को एक किलो वजन का देसी बम व लोडेड कट्टा के साथ अरेस्ट किया है। तीनों आरोपित किसी अभिषेक नाम के युवक की मर्डर करने की फिराक में थे। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में दी है।पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के अफसर आरीफ राईन (19 वर्ष) पिता मो. अख्तर राईन कुंजरापटी नावाटोली, शहनवाज अंसारी उर्फ पुटून (19 वर्ष) पिता कासिम अंसारी, कुंड मुहल्ला व आदिल खान उर्फ वलिद (19 वर्ष) पिता मुजफ्फर खान, पहाड़ी मुहल्ला शामिल है।
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा मेला में डयूटी के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन से चार अपराधी बम व पिस्तौल लेकर मेला मे घूम रहे हैं। ये सभी किसी की मर्डर करने के फिराक में है। क्रिमिनलों के पास एक भूरे रंग की स्कूटी भी है। रोटरी स्कूल के पास एक बताए गए रंग की स्कूटी खड़ी देखी गई। पुलिस द्वारा उस पर निगरानी लगा दी गई। एक बाइक सवार तीन लोग आधी रात को स्कूटी के पास पहुंचे। इस क्रम में पीछे बैठे दो लड़के उतरकर स्कूटी मे चाबी डाल कर स्टार्ट कर ले जाना चाह रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर तीनों लड़कों को पकड़ लिया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान में ट्रिपल लव अफेयर में अभिषेक नाम के किसी लड़के की मर्डर करने की योजना का खुलासा हुआ है। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक .315 की गाेली, लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
9. लातेहार : पांच लाख का इनामी नक्सली किशोर सिंह अरेस्ट
लातेहार। लातेहार पुलिस ने पांच लाख का इनामी नक्सली भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर किशोर सिंह को अरेस्ट किया है। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र स्थित कुमांडीह जंगल से नक्सली को अरेस्ट किया है। यह उग्रवादी लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग गांव का रहने वाला है।
20 से अधिक मामले दर्ज
नक्सली किशोर कई कांडों का मुख्य अभियुक्त रहा है। इस नक्सली पर सरकार ने 5 लाख रुपये इनाम भी घोषित कर रखा है। इसके खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
10. गुमला: अफीम और डोडा के साथ दो युवक अरेस्ट
गुमला। सिसई पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अफीम व डोडा के साथ दो युवक को अरेस्ट किया है। लांजी गांव निवासी मदन साहू का पुत्र संजय साहू (20 व मुरगू गांव निवासी भंजन ठाकुर का बेटा रवि ठाकुर (37) से पूछताछ में पुलिस को अफीम के कारोबार का तार खूंटी से लेकर ओड़िशा तक फैले हाेने की जानकारी मिली है।
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपाली मोड़ नागफेनी के पास एक ऑल्टो कार (OD 14 X 2520) व एक काला रंग का स्कूटी (JH 07J 0309) खड़ी है। इसमें अवैध अफीम, डोडा एवं डोडा का पाउडर है।पुलिस रेड में दोनों युवकों को अरेस्ट किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर स्कूटी के डिक्की से एक किलो अफीम एवं कार से एक किलो डोडा पाउडर व आधा किलो साबूत डोडा बरामद हुआ।
11. रेलवे जीएम ने धनबाद स्टेशन में पैसेंजर सुविधाओं का किया निरीक्षण
धनबाद। एसईआर के जीएम अनुपम शर्मा ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं साफ-सफाई, संरक्षा से जुड़े पहलुओं आदि का गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने धनबाद स्टेशन पर स्थित रनिंग रुम, लॉबी तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड, गोमो का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान धनबाद डिवीजन के जीएमआशीष बंसल व अन्य अफसर उपस्थित थे। जीएम डिवीजन रेल हॉस्पीटल में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं आदि का जायजा लिया। अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
30 कोरोना वारियर्स को जीएम ने दिया प्रशस्ति-पत्र
कोरोना काल के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल रेल चिकित्सालय, धनबाद के 30 कोरोना वारियर्स को महाप्रबंधक ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
12. धनबाद: अज्ञानता के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं - न्यायाधीश
धनबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव डालसा कुलदीप मान के नेतृत्व में न्यायिक दंडाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएलवी, एनजीओ एवं डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा जिले में स्थित सभी विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि नालसा के द्वारा दस जन कल्याणकारी परियोजनाए चलाई जा रही है। जिसमें आज विशेष रूप से श्रममेवंदते, मानवता, कर्तव्य, आत्म निर्भर, निरोगी भव: जनकल्याणकारी परियोजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया।उन्होंने कहा कि अज्ञानता के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं। इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचा जाना आवश्यक है। इससे कि समाज के पिछले पायदान पर बैठे अधिक से अधिक ग्रामीण जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचााया जा सके।
सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्था, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत की मदद से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह- समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत पीएलवी को यह कहा गया है कि अपने - अपने क्षेत्र से त्ववरित न्याय दिलाने के लिए सुलहनीय वादों का आवेदन लेकर डालसा कार्यालय में जमा करवाएं।