Morning news diary-23 September: 10 माइनिंग अफसरों का ट्रांसफर, बोकारो स्टेशन पर गैस सिलेंडर फटा,तीन साइबर क्रिमिनल अरेस्ट, कतरास व बाघमारा, अन्य
1. झारखंड: माइनिंग डिपार्टमेंट के 10 अफसरों का ट्रांसफर
रांची। खान एवं भूतत्व विभाग ने विभाग के 10 अफसरों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
शंकर कुमार सिन्हा को डिप्टी डायरेक्टर माइंस धनबाद,उत्तम कुमार विश्वास की सेवा जेएसएमडीसी को,संजीव कुमार को खनन पदाधिकरी रांची व कृष्ण कुमार किस्कू को माइनिंग अफसर दुमका बनाया गया है। अजीत कुमार को खनन पदाधिकारी सिमडेगा, मिहिर सलकर को खनन पदाधिकारी धनबाद,आनंद कुमार को प्रभारी खनन पदाधिकारी. पलामू,रवि कुमार सिंह को खनन पदाधिकारी लातेहार का अतिरिक्त प्रभार, दारोगा राय को प्रभारी खनन पदाधिकारी कोडरमा,अरुण कुमार को डिप्टी डायरेक्टर माइंस निदेशालय, रांची भेजा गया है।
2. बोकारो रेलवे स्टेखशन के रनिंग रूम में गैस सिलिंडर फटा,दो जख्मी
बोकारो। बोकारो रेलवे के लोको रनिंग स्टाफ के लिए बने रनिंग रूम में सुबह गैंस सिलिंडर फटने से विस्फोट हो गया। विस्फोट में रनिंग रूम के रसोई घर में काम कर रहा हराधन कुमार व महिला स्टाफ सरिता देवी घायल हो गई। जोरदार धमाके के बाद वहां आग लग गयी।अफरातफरी मच गयी। ब्लास्ट से रसोईघर की दो दीवार गिर गयी। रनिंग रूम में ठहरे गार्ड, ड्राइवर व अन्य स्टाफ भागने लगे। दोनों जखमी को रेलवे पॉली क्लिनिक में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
3. गिरिडीह: ऐप से ठगी करनेवाले तीन साइबर क्रिमिनलअरेस्ट
गिरिडीह। साइबर पुलिस स्टेशनकी पुलिस ने मंगलवार की रात किराये के घर में रह कर साइबर क्राइम करने वाले तीन युवकों को अरेस्ट किया है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के सिहोडीह के एक घर से तीनों पकड़े गये हैं। इनमें में अहिल्यापुर थानांतर्गत कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, चिकसोरिया निवासी मनोज मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी तालेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं।साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
साइबर ठगों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, एक बाइक, एक ब्लैंक चेक, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व तीन फर्जी सीमकार्ड बरामद किया है। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। रेड में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मंडल, एसआइ नियाज अहमद, मनीष कुमार पंडित, रविभूषण पांडेय, साकेंद्र कुमार, सौरभ सुमन आदि शामिल थे।डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि पवन, मनोज और तालेश्वर ठगी के लिए कुबेर ऐप का इस्तेमाल करते थे। इस ऐप में पेटीएम, गूगलपे, भीम ऐप के अलावे अलग-अलग वॉलेट मौजूद हैं। ऐप से रैंडमली किसी एक यूपीआइ वॉलेट को खोलते थे और फिर उसमें कोई भी 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल देते थे। अगर वह नंबर किसी भी यूपीआइ से जुड़ा होता था, तो उससे जुड़ी ग्राहक की समस्त जानकारियां सामने आ जाती थीं। इसके बाद ये युवक फर्जी तरीके से लिये गये सीम से कस्टमर केयर अफसर बन कर फोन करते थे।र कैश बैक, केवाइसी अपडेशन, एटीएम चालू-बंद करने के नाम पर लोगों को झांसा देकर दिये गये ऑप्शन पर क्लिक करने को प्रेरित कर उनसे ठगी करते थे।
4. एसएसपी ने किया कतरास व बाघमारा थाना का औचक निरीक्षण
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को कतरास और बाघमारा पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। कतरास पुलिस स्टेशन में पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर लॉएंड अर्डर व केस की जानकारी ली। छह साल जमे एएसआइ एसपी कुशवाहा को लाइन क्लोज कर दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि कतरास में कुछ दिन पहले जो भी घटनाएं घटी थीं. वह उनका रिव्यू करने पहुंचे हैं। कतरास में घटी क्राइम केस में शामिल लगभग सभी अपराधी पकड़े गये हैं।एरिया की कोलियरियों में वर्चस्व को लेकर विवाद नहीं है। कुछ लोग भय का वातावरण बना रहे हैं। कोलडंप में किसी की रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी। एसएसपी बाघमारा थाना पहुंचकर नदखुरकी कोलडंप में घटी घटना व अन्य कांडों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नदखुरकी कोलडंप मामले में पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई नहीं की है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज एसटी, एससी मामले में एसडीपीओ को आईओ बनाया गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।बाघमारा क्षेत्र के कोलडंप में किसी की रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी। डीओ होलडर बेखौफ कोयला का उठाव करें।
5. आउटसोर्सिंग कंपनीमें लोकल लोगों को देना होगा रोजगार : सिद्धार्थ गौतम
धनबाद। जेबीसीसीआइ सदस्य सह जमसं के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि लोकल लोगों को दरकिनार कर कोई कंपनी नहीं चल सकती। अगर आउटसोर्सिंग कंपनी को यहां काम करना है तो लोकल लोगों से बात करनी होगी। वह बुधवार को कनकनी चार नंबर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता मजदूर संघ यहां के लोकल लोगों के साथ है।JBCCI की एक बैठक में उन्होंने एचपीसी वेतनमान देने का मामला उठाया था। आगे भी लोकल लोगों को रोजगार में प्रमुखता और एचपीसी वेतन भुगतान के लिए आवाज उठाऊंगा। शिव चौहान व विशाल बरनवाल के नेतृत्व में हुई इस सभा में विजय यादव, रामेश्वर सिंह, मुन्ना यादव, हरिद्वार चौहान, लक्ष्मण पासवान, मनोज कुशवाहा, मनोज साव, राजेंद्र पासवान, बीएन पांडेय आदि उपस्थित थे।
6. झरिया में पुलिस ने 40 क्विटल अवैध सरकारी चावल किया जब्त
धनबाद। झरिया व आसपास के इलाके में पीडीएस के सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे है। इसकी सूचना आपूर्ति विभाग व पुलिस को भी है। लोकल लोगों ने बुधवार को एक चार पहिया छोटा हाथी वाहन पर सरकारी चावल लदा देख झरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कोयरीबांध राधा कृष्ण मंदिर के समीप रेड कर वाहन में लदे लगभग 40 क्विटल पीडीएस चावल को जब्त किया। पुलिस देख अवैध कारोबारी व मजदूर भाग निकले। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ी है।। पुलिस की सूचना पर मार्केटिग अफसर सत्येंद्र कुमार थाना पहुंच चावल की जांच की। जांच के दौरान चावल पीडीएस का पाया गया। वाहन चालक सुनील कुमार से पूछताछ में मुख्य सरगना का नाम विजय व पन्ना बताया है। एक धनबाद व दूसरा झरिया का रहनेवाला है।
बताया जाता है कि कोयरीबांध राधा कृष्ण मंदिर के पास एक गली से सरकारी चावल के पैकेट लाकर वाहन में रख रहे थे। इसे धनबाद लेकर जाना था।
7. साफ्ट कोक भट्ठा मालिक ने झूठा केस दर्ज करने का लगाया आरोप
धनबाद। मैथन ओपी एरिया पवन धाम साफ्ट कोक भट्ठा के मालिक संजय कुमार अग्रवाल ने निरसा एसडीपीओ व मैथन पुलिस को आवेदन देकर माइनंग डिपार्टमेंट के अफसरों पर भयादोहन का आरोप लगाया है। आरपो है उनके भट्ठे पर मंगलवार रात में रेड कर आठ टन कोयले को 80 टन दिखाकर झूठा केस दर्ज कराया गया है। संजय कुमार अग्रवाल ने आवेदन में कहा है कि धनबाद माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम विगत मंगलवार रात्रि में उनके पवन धाम साफ्ट कोक भट्ठा पर रेड की थी। भट्ठा में मात्र आठ टन कोयला था, जिसका पेपर उनके पास है। लेकिन 80 टन कोयला दिखलाया गया जो कहीं नहीं है। इसकी जांच की जाए।
8. धनबाद में किन्नरों तीन दिवसीय सम्मेलन 22 सितंबर से
धनबाद। देश की कोयला राजधानी धनबाद में पहली बार अलग अलग राज्यों से किन्नरों का महा जुटान बुधवार से शुरू हो गया। किन्नरों का तीन दिवसीय महासम्मेलन भागा अनिल टॉकीज विवाह हॉल में आयोजित किया गया है। 22 सितंबर से 24 सितंबर तक सम्मेलनबंगाल, बिहार, झारखंड समेत देश कई राज्यों से किन्नर पहुंच रहे हैं। सम्मेलन में झारखंड टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो और झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह भी भाग लेंगी।
तीन दिवसीय महासम्मलेन में किन्नरों के उत्थान और उसे सशक्त बनाने पर चर्चा की जायेगी। झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी ने बताया कि सम्मेलन धनबाद में पहली बार आयोजित किया गया है। इसमें लगभग एक हजार किन्नर भाग ले रहे हैं। झरिया में किन्नरों के जुटान को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच रहे है। लेकिन इस सम्मेलन में सिर्फ किन्नरों का ही प्रवेश की अनुमति है। सम्मेलन में कोलकाता बढ़िया से पूजा नायक और उत्तर बंगाल से अल्बिया नायक, जहानाबाद से मीना नायक, कोलकाता बावरिया लव लवी नायक, गया से गुड़िया और नवाब नायक, शारदा नायक, हिलसा से कबूतरी नायक खास तौर पर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची है। इन लोगों ने बताया कि यह सम्मेलन किन्नरों के उत्थान और उनके शिक्षा के ऊपर जोर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
9. धनबाद: युवा बेरोजगार मंच की बीसीसीएल पीओ सो वार्ता
धनबााद। युवा बेरोजगार मंच के बंदी को लेकर परियोजना पदाधिकारी से वार्ता हुई। इसमें हैवी ब्लास्टिंग प्रदूषण एवं कोयले का ऑफर भेजने संबंधित मुद्दों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मंच के प्रसिडेंट गुड्डू सिंह के साथ चांदमारी विक्ट्री धनसार के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।अगर 15 दिनों में कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरी तरह कंपनी एवं ट्रांसपोर्टिंग का चक्का जाम किया जायेगा।