Morning news diary-26 September:नौ लाख छिनतई का खुलासा, ब्यूटी पार्लर की संचालिका मर्डर केस, PLFI एरिया कमांडर अरेस्ट, अन्य

1. देवघर: नौ लाख छिनतई का खुलासा, कैश बरामद, तीन अरेस्ट

देवघर: नौ लाख छिनतई का खुलासा, कैश बरामद, तीन अरेस्ट

देवघर। देवघर पुलिस ने नौ लाख छिनतई की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने  घटना को अंजाम देने वाले तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर 8,89,600/- रुपये बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त वाहन भी ज्बत कर लिया गया है। एसीडीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी को यह सफलता मिली है। डीआईजी सुदर्शन मंडल व एसपी धनजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

2. जमशेदपुर: पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की संचालिका मर्डर केस का किया खुलासा

जमशेदपुर: पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की संचालिका मर्डर केस का किया खुलासा

जमशेदपुर। पुलिस ने बर्ब्यूमा माइंस हरिजन बस्ती निवासी ब्यूटी पार्लर  संचालिका कमलजीत कौर मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। राकेश मुखी हरिजन बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि घटना के वक्त आरोपी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। पार्लर में मसाज कराने के दौरान उसने पार्लर संचालिका के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। इसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई।आरोपी ने संचालिका के दुपट्टे से गला घोंटकर  मर्डर कर दी। मर्डर के बाद आरोपी संचालिका का मोबाइल लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के पास संचालिका का मोबाइल भी जप्त कर लिया है।

3. चाईबासा: पीएलएफआइ एरिया कमांडर समेत छह अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद

चाईबासा: पीएलएफआइ एरिया कमांडर समेत छह अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद

चाईबासा। पुलिस ने पीएलएफआइ एरिया कमांडर समेत छह को अरेस्टकिया है। इनके पास से आर्म्स व गोली बरामदकी गयी।पुलिस ने PLFI एरिया कमांडर  हारसिंह पूर्ती उर्फ मोदी ,उसके दस्ता सदस्य ददुवा पूर्ती,.डॉन बोस्को. बिरसा सांडी पूर्ती, जॉनी बोदरा एवं सुशील हुनि पूर्ती को कोर्ट में  पेशी के बाद जेल भेज दिया है। इन सबों के पास से एक दोनाली बंदूक, एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 31 जिंदा कारतूस, सात मोबाईल फ़ोन एवं प्रतिबंधित PLFI संगठन के लेवी मांगने का पर्चा/राशिद बरामद किया गया है।

4. विधानसभा निवेदन समिति ने की 42 निवेदनों पर चर्चा

विधानसभा निवेदन समिति ने की 42 निवेदनों पर चर्चा

धनबाद। विधानसभा निवेदन समिति की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस मेंसभापति सह एमएलए बरही श्री उमा शंकर सिंह अकेला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। साथ में समिति के सदस्य एमएलए क जुगसलाई  मंगल कालिंदी, एमएलए झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह भी मौजूद थे।

बैठक के समापन के बाद सभापति ने बताया कि लगभग चार घंटे तक चली बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ जर्जर सड़क को बनाने, विद्यालय खोलने इत्यादि निवेदनों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया है। 

विधानसभा निवेदन समिति ने 42 निवेदनों पर चर्चा की। इसमें एमएलएइंद्रजीत महतो के 14, पूर्णिमा नीरज सिंह के 13, मथुरा प्रसाद महतो के 12, ढुल्लू महतो के दो एवं अपर्णा सेनगुप्ता के एक निवेदन पर चर्चा की गई।

एमएलए सिंदरी ने बलियापुर, गोविंदपुर और बरवाअड्डा के लिए नया थाना भवन बनाने, छाताटांड पंचायत में बड़ा नाला पर पुल बनाने, हिरक रोड से पहाड़पुर खेला चेडी पथ का चौड़ीकरण करने सहित अन्य निवेदन दिए थे।एमएलए झरिया ने झरिया से बलियापुर एक 11.6 किलोमीटर जर्जर सड़क को अविलंब मरम्मत करने, झरिया को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने, झरिया में मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने सहित अन्य निवेदन दिए थे।

मथुरा महतो ने गोमो मुख्य पथ, तोपचांची प्रखंड के हीरापुर से ब्राह्मणडीह एनएच 2 तक सड़क की मरम्मत का निवेदन सहित जीटी रोड 12 नंबर से पलमा तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, रामपुर मोड़ से पगला मोड़ की रिपेयरिंग सहित अन्य निवेदन दिए थे।ढुल्लू महतो ने महुदा में हाई स्कूल खोलने, पांडेयडीह में ठप पड़े आवासीय विद्यालय का काम शुरू करने का निवेदन दिया था।निरसा एमएलए ने कलियासोल में 3.5 किलोमीटर जर्जर प्रमुख सड़क को अविलंब मरम्मत करने का निवेदन दिया था।

5. धनबाद: पुत्र को नियोजन देने के बाद तीसरे दिन उठी लोदना में कोल कर्मी की बॉडी

धनबाद: पुत्र को नियोजन देने के बाद तीसरे दिन उठी लोदना में कोल कर्मी की बॉडी

धनबााद। बीसीसीएल लोदना कोलयरी के पंप खलासी सह बनियाहीर सात नंबर निवासी मदन बाउरी (56) की बॉडीतीसरे दिन उनके पुत्र गौतम बाउरी को प्रबंधन की ओर से नियोजन देने के बाद उठा। तीन दिनों से संयुक्त मोर्चा के लोग व परिजनके साथ ऑफिस के पास धरना दे रहे थे। 

एक्स मिनिस्दटर व चंदननकियारी एमएलएअमर कुमार बाउरी, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, योगेंद्र यादव, महावीर पासवान आदि शनिवार को कोलयिरी कार्यालय पहुंचे। मैनेजमेंट से बात कर मृतक कोल कर्मी मदन के आश्रित को जल्द नियोजन देने की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द मृतक के आश्रित को नियोजन नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इसके बाद मैनेजमेंट मृतक के पुत्र का मेडिकल कराने के बाद प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई। इसके बाद परिजन बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए स्वजन मोहलबनी मुक्ति धाम ले गये।

मौके पर संयुक्त मोर्चा के संजीत सिंह, बिहारी लाल चौहान, सबुर गोराई, ललन पासवान, संजय यादव, शिवबालक पासवान, सुरेश पासवान, भोला यादव, रविद्र प्रसाद, रामाश्रय पाल, सुभाष उपाध्याय, प्रजा पासवान, नौशाद अंसारी, बिनोद पासवान, बीके तिवारी, आशीष पासवान, अजय निषाद, धर्मवीर पासवान, बालकरण रविदास, विद्यासागर पासवान, मुनिलाल राम, बीके तिवारी, अशोक पांडेय, शिवराम सिंह, धमेंद्र राय, संतोष रजक, सलाउद्दीन अंसारी, शिवकुमार सिंह, मंटू बाउरी, शिव पासवान आदि उपस्थित  थे।

6. तेतुलमारी में बाइकर्स ने महिला के गले से चेन झपटा

तेतुलमारी में बाइकर्स ने महिला के गले से चेन झपटा

धनबाद। बाइकर्स क्विमिनल शनिवार को तेतुलमारी-भूली रोड समीप निवासी प्रमिला देवी (65) के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले।महिला अपने पोते को लेकर कोचिग सेंटर जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। महिला ने बताया कि कोचिग सेंटर जाने के लिए रोड पार कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक आये। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। पीछे बैठे युवक ने गले से चेन झपट भाग निकले।