Morning news diary-30 October: ASI व चौकीदार पकड़ाया, सीरियल का तेतर सिंह अरेस्ट, केबीसी,महिला का मर्डर, महिला पर हमला,रुरल एसपी, पान मसाला,अन्य
1. मधुबनी: विजीलेंस एएसआइ व चौकीदार को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा
मधुबनी। विजीलेंस की टीम ने जयनगर के देवधा पुलिस स्टेशन के एएसआई सुभाष चंद्र राम और चौकीदार रामप्रीत पासवान को घूस लेते अरेस्ट किया है। दोनों पुलिस स्टेशन कैंपस में ही घूस की राशि 26 हजार के साथ रंगेहाथ दबोचा गया। पटना से पहुंची विजीलेंस टीम का नेतृत्व डीएसपी एसके भौआर कर रहे थे।
डीएसपी भौआर ने बताया कि देवधा पुलिस स्टेशन एरिया के भदौर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार ने विजीलेंस में कंपलेन दर्ज कराई थी। ऋषिकेश कुमार पर मारपीट के मामले को लेकर कांड संख्या 110/21 दर्ज किया गया था। मामले को रफा-दफा करने के एवज में एएसआई सुभाष चंद्र राम और चौकीदार रामप्रीत पासवान ने 26 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। विजीलेंस के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद दोनों घूसखोर पुलिस
भदौर गांव निवासीउसराही गांव निवासी चौकीदार रामप्रीत पासवान वर्षो से देवधा थाना में मुंशी का काम भी संभालता है, जिस कारण उसका रसूख किसी पुलिस अफसर से कम नहीं है। लोकल होने के कारण अक्सर लोग पैरवी लेकर उसी के पास पहुंचते हैं। चौकीदार केस के आइओ के साथ पैरविकारों का डील कराने में अहम भूमिका का निर्वहन करता आ रहा था।
2. पटना: निमकी मुखिया सीरियल के 'तेतर सिंह' अरेस्ट, पत्नी को छोड़ मुंबई की एक्ट्रेस से कर ली शादी
पटना। निमकी मुखिया सीरियल में तेतर सिंह का रोल निभाने वाले विजय कुमार को महिला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पटना के नौबतपुर से अरेस्ट कर लिया है। पहली पत्नी को बगैर डाइवोर्स दिए उन्होंने मुंबई में एक्ट्रेस गीता त्यागी से शादी कर ली थी। आरोप है कि शादी का विरोध करने पर विजय ने विवाहिता पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। इस संबंध में पत्नी निलिमा कुमारी ने महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी थी।
विजय कुमार मूल रूप से पटना के नौबतपुर के रहने वाले हैं। उनकी शादी वर्ष 1989 में पाटलिपुत्र टेक्स्ट बुक कालोनी निवासी निलिमा कुमारी से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पत्नी के अनुसार शुरुआत के दिनों में उनका दांपत्य जीवन अच्छा चल रहा था। इसी बीच विजय का दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में दाखिला मिल गया। वहां से पास होते ही वह मुंबई चले गये।र वहां वे टीवी सीरियल में काम करने लगे। निलिमा कुमारी का आरोप है कि मुंबई में रहने के दौरान विजय कुमार ने वर्ष 2016 में एकट्रेस गीता त्यागी से शादी कर ली।
3. KBC में बेगूसराय के सौरभ ने जीते 25 लाख
बेगूसराय। बेगूसराय लोहियानगर निवासी दिल्ली में केनरा बैंक के अफसर कुमार सौरभ केबीसी में 25 लाख रुपये जीत चुके हैं। केबीसी हॉट सीट से सौरभ की मार्मिक अपील ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। सौरभ ने घर छोड़जा चुके कर्ज में डूबे पिता से अपील की है कि वे वापस लौट आएंयें सौरभ की अपील पर महानायक ने भी कहा कि आप जहां भी हैं, लौट आइए। अब आपके बच्चे कमाने लगे हैं। यह सुनकर लोग भाव विह्वल हो उठे।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के 48वें एपिसोड में बुधवार की रात सौरभ ने 12वें प्रश्न का उत्तर देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिये। खबर है कि उन्होंने 25 लाख रुपये जीतकर हाट सीट पर बने हुए हैं। केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने सौरभ के होने की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात बेगूसराय जिले सहित बिहार भर के लोग टीवी से चिपक गये। अमिताभ बच्चन ने जब सवाल किया कि काजल की कोठरी और भूतनाथ उपन्यास के लेखक कौन हैं तो सौरभ ने बगैर लाइफ लाइन का उपयोग किए गंभीरता के साथ जवाब दिया देवकीनंदन खत्री। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने जब सौरभ की अनकही कहानी सुनी तो वह भी भावुक हो गये।
दूसरे की भलाई के कारण पिता परेशान होकर घर से निकल गये
कुमार सौरभ मूलत: भागलपुर के निवासी हैं। उनके दादा बरौनी रिफाइनरी में नौकरी करते थे। इस कारण बेगूसराय में उनके पिता चंद्रशेखर सिंह की मित्रता थी। वर्ष 2002 में दादाजी के रिटायरमेंट के बाद जब उनके पिता भागलपुर में रहकर कोई भी काम नहीं करते थे तो यहां के कई दोस्तों ने उन्हें नौकरी के लिए बेगूसराय बुला लिया। यहां उन्हें जिस दुकान पर नौकरी मिली उसका मालिक पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था। कुमार सौरभ के पिताजी वहां काम करते थे तो उनके पहुंच से भी दुकान मालिक ने कई लोगों से पैसे उधार पर ले लिए। फिर साल 2007 में एक दिन कर्ज में डूबा उस दुकान का मालिक बेगूसराय से फरार हो गया। लोग कुमार सौरभ के पिता से कर्ज की राशि के लिए तगादा करने लगे। कुमार सौरभ जो कोलकाता में बी टेक कर रहे थे 2014 में पिताजी ने दिन के तीन बजे फोन पर बात कर अच्छे से पढ़ना-लिखना और मां का ख्याल रखने की बात कहकर फोन रख दिया। उसी शाम वे घर से निकले जिनका आजतक कोई पता नहीं सका है। दोनों भाई अपने मां के साथ अभी दिल्ली में रहते हैं। लोहियानगर बेगूसराय में उनकी दादी व चाचा रहते हैं।
4. कटिहार: पहली पत्नी के परिजनों ने दूसरी पत्नी की मां को पीटकर मार डाला
कटिहार। फलका पुलिस स्टेशन एरिया की सालेहपुर पंचायत के ठुठ्ठी टोला में आपसी विवाद में सौतन के परिजनों ने दूसरी सौतन की मां की पीट-पीटकर मर्डर कर दी है। ठुठ्ठी टोला निवासी इस्तियाक ने दो शादी की थी। पहली शादी गांव के बसीरगंज मोहल्ले के कालो साह की पुत्री रुखसाना उर्फ कारी खातून से पांच वर्ष पूर्व की थी। वहीं दूसरी शादी गांव के ही ठुठ्ठी टोला के सहाबुद्दीन की पुत्री मसिरा खातून से प्रेम प्रसंग में की थी।दोनों सौतनों के बीच हमेशा विवाद होते रहता था। विवाके बाद पहली पत्नी कारी देवी ने अपने पिता-भाई सहित अन्य परिजनों को बुला लिया।उस के परिजनों ने दामाद सहित छोटी सौतन व उनकी मां को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया। दामाद के घर मे आग भी लगा दिया। घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने फलका समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया। रहमती खातून पति सहाबुद्दीन साह की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार की रात रहमती खातून की मौत हो गयी।
5. गोड्डा: शादी टूटने से नाराज युवक ने लड़की की मां पर किया हमला, ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
गोड्डा। राजाभिठ्ठा पुलिस स्टेशन एरिया के चंदना गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों की पिटाई से मुन्ना पहाडिय़ा नामक युवक की मौत हो गयी। मुन्ना की छह साल पहले शीला मालतो की बेटी से शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में शीला ने इससे इन्कार कर दिया। इससे नाराज मुन्ना ने शीला पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। शोर सुन ग्रामीणों ने वहां पहुंच उसे इतना पीटा की कि उसकी मौत हो गई। राजाभिठ्ठा पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, मगर मुन्ना की जान नहीं बची। शीला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
ललमटिया पुलिस स्टेशन एरिया के लूती बहियार गांव निवासी मुन्ना शादी तय होने के बाद वह सिलीगुड़ी चला गया था। इस बीच लड़की के परिजनों को पता चला कि मुन्ना पहाडिय़ा आपराधिक किस्म का युवक है। पहले से शादीशुदा है। शीला व परिजनों ने उससे बिटिया की शादी करने से इन्कार कर दिया। मुन्ना हाल ही में अपने घर आया था। वह शीला की बेटी से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था। शीला व उसके पति सुनील ने इनकार कर दिया था। मुन्ना शुक्रवार को नकाब पहन कर शीला मालतो के घर आया। खुद को नक्सली बता कर परिजनों को धमकाया। उस समय शीला के पति मवेशी चराने जंगल गए थे। मुन्ना ने धारदार हथियार से शीला पर हमला कर दिया। उसके सिर, हाथ, गर्दन पलोगों ने नकाबपोश मुन्ना को पकड़ जमकर पीटा। वह अधमरा हो गया। मौके पर पहुंची दोनों को अस्पताल ले गई। मुन्ना को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शीला के इलाज में सदर अस्पताल के चिकित्सक जुटे हैं।
6. धनबाद: धनसार में पुलिस ने चार लाख रुपये का प्रतिबंधित पान मसाला किया बरामद, एक अरेस्ट
धनबाद। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनसार चौक के समीप से एक टेंपो पर लदा चार लाख रुपये का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया है। धनसार पुलिस मामले में धंधेबाज विजय केसरी, ऑटो ड्राइवर मनोज यादव और मालिक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये ड्राइवर मनोज को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि झरिया बाजार से विजय केसरी नामक व्यक्ति ने पान मसाला रांगाटांड ले जाने को कहा था। पुलिस धंधेबाज मनईटांड़ निवासी विजय केसरी की तलाश में जुट गई है।