गूगल ड्राइव से ऐसे डिलीट करें वॉट्सऐप चैट बैकअप, कोई नहीं कर पायेगा अकाउंट में हैक! 

वॉट्सऐप चैट को अगर फोन से डिलीट करते हैं यूजर्स को गूगल ड्राइव बैकअप को साफ़ करने पर भी विचार करना चाहिए। यह हाल ही में एन्क्रिप्ट नहीं किये गये थे। इसका मतलब है कि उन्हें एक्सेस किया जा सकता है। गूगल अकाउंट में हैक किया जा सकता था। 

गूगल ड्राइव से ऐसे डिलीट करें वॉट्सऐप चैट बैकअप, कोई नहीं कर पायेगा अकाउंट में हैक! 

नई दिल्ली। वॉट्सऐप चैट को अगर फोन से डिलीट करते हैं यूजर्स को गूगल ड्राइव बैकअप को साफ़ करने पर भी विचार करना चाहिए। यह हाल ही में एन्क्रिप्ट नहीं किये गये थे। इसका मतलब है कि उन्हें एक्सेस किया जा सकता है। गूगल अकाउंट में हैक किया जा सकता था। 

Google ने एलान किया WhatsApp Chat Migration Feature, यूजर्स अब एंड्राइड से iOS कर सकेंगे चैट ट्रांसफर
वॉट्सऐप चैट को साफ़ करने से यूजर्स लिए गूगल ड्राइव स्टोरेज में कुछ जगह बन सकती है, जिसे अब 15GB तक सीमित कर दिया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स ध्यान देना चाहिए कि एक बार जब आप गूगल ड्राइव से अपनी चैट डिलीट कर देते हैं, तो उन्हें दुबारा हासिल करने का कोई तरीका नहीं होगा। 

धनबाद: रुरल एसपी ने किया कतरास पुलिस स्टेशन का निरीक्षण, कहा- आर्थिक अपराध पर लगेगा अंकुश

वॉट्सऐप चैट को गूगल बैकअप से डिस्कनेक्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

ब्राउजर पर drive.google.com पर जाएं। यदि आप अपने मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं, तो डेस्कटॉप वर्जन पर स्विच करें।
वॉट्सऐप बैकअप को सिंक करने के लिए अपने गूगल आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें, जो आपके फोन से कॉन्फ़िगर किया गया है।
ऊपर दायें कोने से सेटिंग सलेक्ट जहां आप अपनी प्रोफ़ाइल और अकाउंट पिक्चर देखेंगे।
बायें पैनल पर मैनेज ऐप्स को चुनें और वॉट्सऐप मैसेंजर सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
Options पर क्लिक करें और Disconnect from Drive ऑप्शन चुने।
डिस्कनेक्ट प्रॉम्प्ट से कंफर्म करें।

वॉट्सऐप बैकअप को गूगल ड्राइव से डिलीट करने के लिए:
बायें  पैनल पर बैकअप लिंक पर क्लिक करें।
बैकअप फ़ाइल सिलेक्ट करें।
ऊपर-दायीं ओर 'डिलीट बैकअप' बटन को सलेक्ट करें।
आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, Delete पर क्लिक करें।

यदि आप नहीं चाहते कि गूगल डिस्क कभी भी आपकी चैट का बैकअप ले, तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपने फ़ोन से बंद कर सकते हैं।

वॉट्सऐप खोलें।
सेटिंग्स में जाएं।
चैट बैकअप पर टैप करें।
गूगल ड्राइव में बैकअप चुनें।
विकल्पों में से Never चुनें।आप अपनी चैट को फ़ोन के लोकल स्टोरेज से भी हटा सकते हैं।अपने फ़ोन पर, फ़ाइल्स या फाइन मैनेजर खोलें।
वॉट्सऐप फोल्डर पर टैप करें, अब आपको सभी वॉट्सऐप सबफोल्डर्स की लिस्ट दिखाई देगी।
डेटाबेस फाइल को टैप और होल्ड करें।
डिलीट सिलेक्ट करें। 
पिछले वीक वॉट्सऐप ने अपने मोस्ट-अवेटेड एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया। वर्ल्ड में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एन्क्रिप्शन को रोल आउट किया जा रहा है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप बनाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर हैं। एक बार जब आप इसे अपडेट कर लेते हैं, तो सेटिंग> चैट> चैट बैकअप> एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप खोलें, और फिर प्रॉम्प्ट को फॉलो करें।