मुकेश अंबानी ने खरीदी 13 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कार, VIP नंबर के लिए पेमेंट किये 12 लाख
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश ने 13.14 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस हैचबैक कार खरीदी है। आरटीओ ऑफिसर्स के अनुसार यह इंडिया में खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है।
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश ने 13.14 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस हैचबैक कार खरीदी है। आरटीओ ऑफिसर्स के अनुसार यह इंडिया में खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है।
अंबानी की नयी कार का मॉडल नेम Rolls Royce Cullinan है। रॉल्स रॉयस कलिनन पेट्रोल मॉडल कार को RIL ने 31 जनवरी को साउथ मुंबई के तारदेव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर किया था। वर्ष 2018 में लॉन्चिंग के समय इस कार का बेस प्राइस 6.95 करोड़ रुपये था। हालांकि, ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो कस्टमाइज्ड मॉडिफिकेशन से कीमत काफी बढ़ गई है।
564BHP का इंजन
आरटीओ अफसरों ने बताया कि कंपनी ने 2.5 टन से अधिक वजन वाली इस गाड़ी के लिए 'टस्कन सन' रंग को चुना है। इसमें 12-सिलेंडर और 564 बीएचपी की पावर वाला इंजन है। कार के लिए खास नंबर प्लेट भी चुनी गई है। कार का रिजस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037 तक वैध है। रजिस्ट्रेशन के लिए RIL ने 20 लाख रुपये का एकमुश्त टैक्स पेमेंट किया है। वहीं, रोड सेफ्टी टैक्स के रूप में 40,000 रुपये का भुगतान किया गया है।
12 लाख में मिला VIP नंबर
आरआईएल ने मुकेश अंबानी की नई कार के लिए VIP नंबर लिया है। वीआइपी नंबर के अंबानी 12 लाख का पेमेंट भी किया है। रिपोर्ट के अनुसार कार का नंबर "0001" के साथ समाप्त होता है।आमतौर पर एक वीआईपी नंबर की कीमत चार लाख रुपये होती है। लेकिन मौजूदा सीरीज में चुना गया नंबर पहले ही लिया जा चुका था, इसलिए यह और भी महंगा मिला है।