मुंबई: खाना नहीं दिया तो आपा खो बैठा एपीआई, बार में कैशियर को पीटा, वीडियो वायरल
औद्योगिक राजधानी मुंबई के एक बार में खाना नहीं दिए जाने पर एक पुलिसकर्मी (एपीआई)ने आपा खो दिया और कैशियर के साथ मारपीट की। एपीआइ की हरकत बार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई। औद्योगिक राजधानी मुंबई के एक बार में खाना नहीं दिए जाने पर एक पुलिसकर्मी (एपीआई)ने आपा खो दिया और कैशियर के साथ मारपीट की। एपीआइ की हरकत बार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mumbai Police again in camera On 23/12/2021 at 12:30am API Patil under the influence of alcohol entered the premises of Swagat Dining Bar from Kitchen area and asked for free food.
— Ravindra Vishnu Laxmi Sankpal (@v_sankpal) December 23, 2021
When manager informed that the kitchen was closed, he abruptly started using abusive language. pic.twitter.com/2LbowIYPtk
बेल्जियम: युवक ने आठ बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, नौंवी डोज लेने पहुंचा तो पकड़ा गया
बार में देर रात लगभग साढ़े बारह बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बार के मालिक ने यहां वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात एपीआई विक्रम पाटिल के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराई है। बार के मालिक महेश शेट्टी ने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने पहले बार कैशियर रामदास पाटिल को फोन करके अपने लिए खाना पहुंचाने को कहा। कैशियर ने बताया कि रसोई बंद हो गई है। कुछ देर बाद एपीआई वकोला पुलिस स्टेशन के समीप स्थित बार में घुस आया। इसके बाद एपीआई ने कैशियर को कथित तौर पर अपशब्द कहे। उससे मारपीट शुरू कर दी।
बार मालिक ने बताया है कि 'पुलिसकर्मी ने जब खाना मांगा था तब रात के साढ़े 12 बज रहे थे। बार बंद हो चुका था। समय सीमा से परे हम बार कैसे खोल सकते थे? हमने एपीआई के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराई है। आरोपी एपीआइ के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए सीनीयर अफसरों से संपर्क करेंगे। मुंबई पुलिस के एक सीनीयर ने कहा कि घटना कैशियर और एपीआई के बीच खाने को लेकर हुई बहस के बाद हुई। हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।